v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रील), जयपुर के प्रबंध निदेशक, श्री राकेश चौपड़ा को रिसर्च एंड इनोवेशन कटेगरी में “Best पी.एस.यू. अवार्ड” से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में आयोजित 8वें गवर्नेंस नाउ Best पी.एस.यू. अवार्ड, वर्चुअल प्लेटफार्म पर भूतपूर्व राज्यपाल, पुडुचेरी डॉ. किरण बेदी द्वारा यह पुरस्कार अन्य पी.एस.यू. अधिकारियों की उपस्थिती में प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार विभिन्न कैटेगरी मे उत्क्रष्ट कार्य करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को सम्मानित करने के लिए श्री अधिकारी ब्रदर्स SAB-TV Group द्वारा प्रदान किए जाते है।
इस अवसर पर श्री राकेश चौपड़ा ने कहा कि मौजूदा Pandemic (COVID-19) काल में कंपनी ने Automatic Hand Sanitizing Machine and Thermal Gun को Develop किया और इसके अलावा, देश के विभिन्न हिस्सों के डेरी प्लांट्स में पदस्थापित Service Engineers ने Milk Analysis Equipments का रख-रखाव पूरी सावधानी के साथ किया। रील ने इनोवेशन के माध्यम से ऐसे उपकरण और सेवाएँ प्रदान हैं जिससे प्रत्येक व्यक्ति, संगठन सशक्त बना है। रील ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित है।
श्री राकेश चौपड़ा, प्रबंध निदेशक, रील ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए रील का चयन करने के लिए आयोजकों और जूरी को धन्यवाद दिया, भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय और भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार और राजस्थान सरकार के समर्थन और मार्गदर्शन का आभार व्यक्त किया।
श्री राकेश चौपड़ा ने इसका श्रेय रील के कर्मचारियों को दिया तथा इस पुरस्कार के लिए बधाई दी और आश्वासन दिया कि कंपनी, ग्रामीण एवं शहरी भाइयों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित समाधान और सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगी।
*******