राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
माननीय श्री अरविन्द गणपत सावंत, केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री, भारत सरकार ने DC-001 फास्ट चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन किया और EV की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
माननीय श्री अरविंद गणपत सावंत, केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री, भारत सरकार ने ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने और ई-वाहनों को चार्ज करने की सुविधा के लिए DC फास्ट चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का IOCL इंजीनियर्स सर्विस स्टेशन, जोर बाग, नई दिल्ली में श्री प्रवीण एल. अग्रवाल, संयुक्त सचिव, भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार, डॉ. ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील और अन्य गणमान्य व्यक्ति, और IOCL एवं रील के अधिकारियों की उपस्थिति में 22.08.2019 को उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद, माननीय केंद्रीय मंत्री और गणमान्य लोगों ने NH-8 पर IOCL COCO मानेसर के लिए इलेक्ट्रिक कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
माननीय श्री अनंत जी. गीते, केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री, भारत सरकार ने AC-001 AC चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन किया
माननीय श्री अनंत जी गीते, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री, भारत सरकार ने ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने और ई-वाहनों को चार्ज करने की सुविधा के लिए, रील द्वारा स्थापित AC-001 AC चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का द्वारका सेक्टर-10, नई दिल्ली में श्री विश्वजीत सहाय, संयुक्त सचिव, भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार, श्री ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील, श्री मंगू सिंह, प्रबन्ध निदेशक, डीएमआरसी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 06.09.2018 को उद्घाटन किया।
माननीय श्री अनंत जी गीते, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री, भारत सरकार ने रील का दौरा किया
माननीय श्री अनंत जी. गीते, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री, भारत सरकार ने 11 सितम्बर 2015 को रील परिसर में स्थापित, नए ऑटोमेटिक एसपीवी मैनुफेक्चरिंग लाईन संयंत्र और 100 किलोवाट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन माननीय श्री गजेन्द्र सिंह, उद्योग मंत्री, राजस्थान सरकार, श्री विश्वजीत सहाय, संयुक्त सचिव, भारी उद्योग विभाग, श्रीमती वीनू गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक रीको एवं अध्यक्ष रील, श्री ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील व अन्य गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया।