v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
सामाजिक निगमित दायित्व, (CSR) के तहत राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड (रील) ने अपने परिसर के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिरसी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीनावाला में निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविरों का आयोजन किया।
इन निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविरों में मीनावाला विद्यालय, में 74 छात्राओं व 61 छात्रों एवं सिरसी विद्यालय में 56 छात्राओं व 66 छात्रों के स्वास्थ की जाँच की गई। जिसमें मुख्य रूप से सामान्य रोगों एवं दंत रोगों की जाँच की गई। विद्यार्थियों को ओरल हाईजीन के प्रति सजगता रखने के लिए प्रेरित किया एवं उन्हें अपने स्वास्थ के प्रति सतर्क रहने की सलाह भी दी गई। जाँच शिविरों में कम्पनी द्वारा बच्चों को एक हेल्थ किट भी दी गई।
यह स्वास्थ जाँच शिविर, रील द्वारा पूर्व में किए गए शिविरों की कडी में है, जिससे की विद्यार्थियों में स्वास्थ के प्रति जाकरूकता बनी रहें, उनका स्वास्थ बना रहें एवं उसमें बढोत्तरी हों। रील के कर्मचारियों ने इन शिविरों में उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।