राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
श्री ए.के. जैन, प्रबंध निदेशक, रील ने, रूफटॉप सोलर परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए, भारत सरकार के राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत विशेषज्ञ CPSE और PMC के रूप में एमएनआरई द्वारा चयनित 10 मंत्रालय के अधिकारियों और डेवलपर्स को प्रोत्साहन योजना से जोड़ने के लिए 10 जनवरी 2019, को स्कोप कन्वेंशन सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली मे आयोजित एक कार्यशाला का दीप प्रज़्वलित कर उद्घाटन किया। श्री पीयूष पालीवाल, अधिशाषी निदेशक, रील ने आवंटित मंत्रालयों, एमएनआरई और डेवलपर्स के अधिकारियों का स्वागत किया। इस कार्यशाला को उसमे सम्मिलित लगभग 60 कर्मियों के माध्यम से उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली। श्री जे.के. जेठानी, निदेशक, एमएनआरई भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए।
श्री जैन ने, विशेषज्ञ CPSE और PMC के रूप में रील की कार्यप्रणाली से अवगत कराया तथा REIL ने CAPEX मॉडल में 16 MW की रूफटॉप सोलर परियोजनाओं को मुख्य रूप से कोयला मंत्रालय और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय मे निष्पादित किया है और Reverse Bidding के तहत चयनित Bidders को एमएनआरई द्वारा 42 MW रूफटॉप सोलर परियोजनाओं के तहत NOA जारी किया है।
कार्यशाला मे इंटरएक्टिव सत्र के माध्यम से ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों के बारे मे बताया और एमएनआरई द्वारा दी गई समय-सीमा में परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए हितधारकों के बीच सफलतापूर्वक चर्चा करने का मंच प्रदान किया। विभिन्न हितधारकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को हल किया गया और एमएनआरई के दिशानिर्देशों के अधीन अधिकतम विस्तार और परियोजना तय समय सीमा मे पूर्ण करने के लिए समाधान दिया गया। मंत्रालयों के वर्तमान अधिकारियों ने पीपीए को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की।
श्री जेठानी ने इस अवसर पर रील द्वारा कार्यशाला आयोजित करने और सभी हितधारकों को दुविधाओ से उबरने के लिए एक मंच पर एकत्रित करने और पीपीए पर तत्काल हस्ताक्षर करने के लिए आगे बढाने हेतु रील का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह कार्यशाला रील टीम को स्कीम के दिशानिर्देशों को तय समय सीमा के भीतर परियोजनाओं को पूर्ण कराने में मददगार साबित होंगी। उन्होंने अधिकारियों से, वर्तमान मे चल रही स्कीम से लाभ उठाने के लिए कहा। साथ ही भविष्य मे आने वाली परियोजनाओ के लिए एमएनआरई के दिशा निर्देशों एवं सहयोग देने के लिए रील को आश्वासन भी दिया।