v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) के प्रबन्ध निदेशक, श्री ए.के. जैन को "इन्डिविजुअल लीडरशिप कैटेगरी" में "स्कोप एक्सीलेंस अवार्ड" साथ ही कम्पनी को "अनुसंधान, नवाचार व तकनीकी विकास" के लिए "स्कोप मेरिटोरियस अवार्ड" से राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा वार्षिक पब्लिक सेक्टर दिवस पर दिनांक 11 अप्रेल 2017 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली मे सम्मानित किया जाएगा।
स्कोप अवार्ड एक बहुत ही प्रतिष्ठित अवार्ड है और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए ये मिलना बडे ही गर्व व सम्मान की बात है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को अलग-अलग श्रेणियों में महारत्न, नवरत्न व मिनी रत्न पीएसयूस को प्रदान किया जाता है।
रील ने, प्रबन्ध निदेशक, श्री ए.के.जैन के कुशल नेतृत्व में विगत पाँच वर्षो में दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है एवं चहुमुँखी विकास के साथ ही कारोबारी वृद्धि मे भी नये आयाम स्थापित किए हैं। इस दौरान कम्पनी का टर्नओवर बढ़कर दोगुना, प्रॉफिट 7 गुना व नेटवर्थ 5 गुना हो गई है।