राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड (रील) जयपुर में 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक ’’सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 28 अक्टूबर, 2013 को कम्पनी परिसर में प्रबन्ध निदेशक ने कर्मचारियों को प्रत्येक क्षेत्र मे ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने की शपथ दिलवायी एवं माननीय राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के प्राप्त संदेशों को पढ़ा।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता विभाग द्वारा कम्पनी परिसर मे विभिन्न प्रकार की सतर्कता जागरूकता गतिविधियों जैसे कि भ्रष्टाचार विरोधी नारा, संदेश एवं प्रेजेन्टेशन कॉम्पीटिशन का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम मे कम्पनी मे दिनांक 31 अक्टूबर, 2013 को सदाचारपूर्ण नैतिक मूल्य एवं नीतिशास्त्र पर आधारित एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कम्पनी के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भानावत जी ने कर्मचारियों से सकरात्मक प्रवृति के साथ कार्यशैली को अपनाने पर जोर दिया।