v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
"मिनि रत्न" पब्लिक सेक्टर कम्पनी रील में दिनांक 01 से 14 सितम्बर, 2016 तक "हिन्दी पखवाड़ा" मनाया गया। हिन्दी पखवाड़े के आयोजन में निबन्ध प्रतियोगिता, हिन्दी नारा (स्लोगन) प्रतियोगिता, हिन्दी अनुवाद प्रतियोगिता, हिन्दी कविता वाचन प्रतियोगिता एवं हिन्दी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं मे कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।
इस अवसर पर हिन्दी को बढावा देने की दिशा में कम्पनी द्वारा इन प्रतियोगिताओं मे कम्पनी परिसर के निकट स्थित शिक्षण संस्थानों के विधार्थियों को भी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।
14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाने के साथ ही कम्पनी में हिन्दी पखवाडा के समापन समारोह का आयोजन किया गया। हिन्दी पखवाडा के शुभ अवसर पर कम्पनी में "हिन्दी राजभाषा के विस्तृत उपयोग की आवश्यकता एवं कम्प्यूटर के माध्यम से क्रियान्वयन" विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कर्मचारियों को हिन्दी राजभाषा के परिप्रेक्ष्य मे क्रियाशीलता लाने एवं हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया।
हिन्दी पखवाडा के समापन समारोह की अध्यक्षता कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. के. जैन द्वारा की गई। उन्होंने अपने उदबोधन में भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था एवं उसके वैश्वीकरण के परिप्रेक्ष्य में हिन्दी भाषा की बढ़ती आवश्यकता, शक्ति व महत्ता को कर्मचारियों के समक्ष रखा व अपने अनुभवों को साझा किया।
श्री ए. के. जैन ने बताया कि हिन्दी को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य, राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे प्रयास सराहनीय है। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से अब कम्प्यूटर पर हिन्दी मे कार्य करना आसान हो गया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आव्हान किया कि वे अपने दैनिक कार्यलयिक कार्यो में हिन्दी का अधिक से अधिक उपयोग करें जिससे कि हिन्दी भाषा को बढावा मिल सके। उन्होने कविता-वाचन मे पढ़ी गयी कविताओं के सार पर चर्चा की एवं सभी का उत्साहवर्द्धन किया।
इस अवसर पर कम्पनी के कार्यकारी निदेशक श्री ए.के. शारदा ने अपने उद्बोधन में हिन्दी को दैनिक कार्यो में अपनाने हेतु कहा एवं अध्यक्ष, रील हिन्दी राजभाषा कार्यान्वयन समिति श्री अजय भार्गव ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं मे भाग लेने वाले प्रतिभागिओं के साथ हिन्दी पखवाड़ा के सफलतापूर्वक समापन हेतु सभी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।