v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
स्टेण्डींग कान्फ्रेन्स ऑफ पब्लिक एन्टरप्राइजेज (स्कोप) केन्द्र सरकार के सार्वजनिक उद्यमो का प्रतिनिधित्व करने वाला एक सर्वोच्च व्यावसायिक संगठन है। कुछ राज्य उद्यम, बैंक, और अन्य संस्थाएं भी इसकी सदस्य है। स्कोप द्वारा जयपुर स्थित होटल क्लार्क आमेर में Developing Future Leaders-challenges and Opportunities विषय पर पाँच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
01 अगस्त 2017 को कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) के प्रबन्ध निदेषक, श्री ए. के. जैन ने बताया की किसी भी कंपनी के बडे पैमाने पर सफलता, उसके मध्य स्तर के प्रबन्धकों की क्षमता निर्माण पर निर्भर करती है। उन्होने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये। साथ ही स्कोप द्वारा केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के अधिकारियो के लिए, अत्याधुनिक प्रबंधन विकास कार्यक्रमो के लिए इस तरह की पहल करने व जयपुर में इसका आयोजन करने के लिए डॉ यू.डी. चौबे, महानिदेषक, स्कोप की प्रशंसा की।
डॉ यू.डी. चौबे, महानिदेशक, स्कोप ने स्वागत भाषण दिया और स्कोप के विजन व मिशन के बारे मे सभी को बताया। श्री अशोक भट्ट, निदेशक मिंडशेअर एचआर परामर्श, ने कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जानकारी दी।
विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमो के चालीस वरिष्ठ अधिकारियो ने कार्यक्रम में भाग लिया। उद्घाटन सत्र के समापन पर सुश्री हुमा कौल, कार्यक्रम समन्वयक ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।