राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) द्वारा बनाये गए व राजस्थान मोटरयान प्रदूषण जांच केन्द्र योजना (ऑनलाईन)-2017 के तहत मोबाईल एप( CPUCC) व वेबसाइट (https://rajasthanpuc.in), का उद्घाटन माननीय सार्वजनिक निर्माण व परिवहन मंत्री, राजस्थान सरकार, श्री युनुस खान द्वारा श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, परिवहन आयुक्त एवं प्रमुख शासन सचिव, श्री ए. के. जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील व अन्य गणमान्य अतिथियों कि गरिमागयी उपस्थिति में हीरा सर्विस स्टेशन, जयपुर पर किया गया।
इस अवसर पर श्री ए. के. जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील ने बताया कि भारत सरकार व राजस्थान सरकार की पहल पर रील द्वारा, पूर्व में प्रचलित पी.यू.सी. केन्द्रो तथा देश के दिल्ली तथा कर्नाटक राज्यो में इस दिशा में किये कार्य की समीक्षा पश्चात् पी.यू.सी. केन्द्रो की सेन्ट्रल सॉफ्टवेयर/सर्वर के माध्यम से प्रभावी मोनिटरिंग एवं नियन्त्रण हेतु ए.वी.एल. कम्पनी के साथ मिलकर एक फूल प्रूफ ऑनलाईन योजना को विकसित किया गया है जिसका शुभारम्भ आज माननीय मंत्री महोदय के कर कमलो द्वारा किया गया।
श्री ए. के. जैन ने कहा कि रील के त्वरित विकास में प्रौद्योगिकी के समाधानों एवं नवाचारो का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारा ध्येय राष्ट्रीय मिशनों के साथ मिशन मोड में काम करते हूए इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कुशल, विश्वसनीय और सस्ती उत्पादों और समाधानों के माध्यम से उभरती हुई जरूरतों को पूरा करना है। श्री जैन ने कहा उपलब्ध आकडो के अनुसार देश में कुल प्रदूषण में वाहनो के द्वारा होने वाले प्रदूषण का 20 प्रतिशत हिस्सा है। आनलाईन पी.यू.सी. योजना के पशचात सभी वाहनो के लिए यह प्रदूषण जाँच आवशयक हो जाएगी। जिसके फलस्वरूप वाहनो के द्वारा होने वाले प्रदुषण में निशचीत रूप से उल्लेखनिय कमी आयेगी। यह प्रणाली भावी पीढ़ी के लिये स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण का मार्ग करेगी।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने वाहनो द्वारा बढते प्रदुषण पर चिन्ता व्यक्त की एवं बताया कि राजस्थान में पंजीकृत कुल चालु लगभग 1 करोड़ वाहनों में से केवल 5 प्रतिषत ही प्रदूषण की नियमित जाँच करवाते है। बढते हुए प्रदूषण से आमजन के स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव के बारे मे चेताया साथ ही कहा कि बडे शहरो में इसकी वजह से औसत आयु में 2-3 वर्ष की कमी देखी जा रही है।
इस अवसर पर माननीय सार्वजनिक निर्माण व परिवहन मंत्री, राजस्थान सरकार, श्री युनुस खान ने परिवहन विभाग, रील व ए.वी.एल. के संयुक्त प्रयासो की सरहाना की व बताया की यह प्रयास प्रदेश के पर्यावरण की बेहतरी के लिये उपयोगी होगे तथा देश के अन्य प्रदेश भी राजस्थान से प्रेरणा लेकर इस तकनीक को अपनाकर लाभान्वित हो सकेंगें। राजस्थान के लगभग 1000 पी.यू.सी. केन्द्रो में से प्रथम चरण में जयपुर जिले के 84 केन्द्रो पर यह ऑनलाइन सिस्टम तैयार है जो कि शीघ्र समस्त राजस्थान में कार्य करेगें। जिससे पूरे प्रदेश में स्कील डवलपमेंट के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा होगे।
इस अवसर पर राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) के अधिकारीगण, राजस्थान सरकार व अन्य विभागो से आये पदाधिकारी व क्षेत्रिय प्रतिनिधि उपस्थित थें।