v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
श्री ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, जयपुर द्वारा माननीय मंत्री, भारी उधोग और लोक उधम मंत्रालय, श्री अनंत जी. गीते को, डॉ आशा राम सिहाग, सचिव, भारी उधोग, श्री भास्कर ज्योति महंता, संयुक्त सचिव एवं अन्य अधिकारियों की अनुग्रह उपस्थिति में 2.50 करोड रूपयें का लाभांश सौंपा गया। रील ने पहली बार भारत सरकार को सीधे लाभांश अदा किया है जो कि वर्ष 2016-17 के लिए शेयर पूंजी पर अब तक का सर्वाधिक 48.16% है।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री अनंत जी गीते, भारी उधोग और लोक उधम मंत्रालय, भारत सरकार ने राष्ट्रीय मिशनों में रील के महत्वपूर्ण योगदानों एवं कार्यो की सराहना करते हुए जोर दिया कि रील को सरकार के ’’मेक इन इंडिया’’ मिशन के साथ तालमेल रखते हुए काम करना चाहिए और अपनी गतिविधियों से भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केन्द्र बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होने निर्देश दिया कि कम्पनी को खाद्य क्षेत्र एवं विदेशी बाजारों में कारोबार बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि देश लोक उधम इन्ड्रस्ट्री को घरेलू मूल्य संवधर्न और विदेशी व्यापार में लाभ बढ़ाने का असीमित अवसर प्रदान करता है।
श्री ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील ने माननीय मंत्री एवं सचिव, भारी उधोग को नए विविधीकरण हेतु आश्वासन दिया और बताया कि कम्पनी ने ''Make in India'' के प्रतिबद्धता के क्रम में स्वचालित स्ट्रिंगर मशीन को स्थापित किया है, जिससे 700 सैल्स प्रति घंटे की दर से सोलर स्ट्रिंग्स का उत्पादन होता है। इस मशीन से छोटे सोलर मॉडूल्स का उत्पादन भी किया जा सकता है। स्किलिंग इंडिया पहल के तहत, कंपनी सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा अक्षय ऊर्जा, आईटी सक्षम सेवाओं, अनुसंधान एवं विकास तथा कॉर्पोरेट मार्केटिंग के क्षेत्र में, कौशल विकास केन्द्र के रूप में प्रयुक्त करने के लिए 50000 वर्ग फीट का एक अत्याधुनिक ग्रीन परिसर का निर्माण कर रही है। उन्होनें भारी उधोग और लोक उधम मंत्रालय, भारत सरकार और राजस्थान सरकार को उनके समर्थन एवं मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद दिया।
बाएँ से दाएँ: श्री सुभाष अग्रवाल, अति. महाप्रबंधक, रील, श्री ए. के. जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील, श्री अनंत जी गीते, माननीय केन्द्रीय मंत्री, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय, डॉ आशा राम सिहाग, सचिव, भारी उद्योग, श्री भास्कर ज्योति महंता, संयुक्त सचिव, भारी उद्योग विभाग, श्रीमति प्रवीण गुप्ता, उप सचिव, भारी उद्योग विभाग