राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
एम्प्लायर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) जयपुर को ’’बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। माननीय श्री जसवंत सिंह यादव, श्रम एवं रोजगार मंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा हेरिटेज होटल ग्रांड उनियारा में आयोजित एक भव्य समारोह में यह अवार्ड रील के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. के. जैन को श्री राम चरण बोहरा, सांसद जयपुर व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दिया गया।
बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड रील को मध्यम वर्ग में अपने कर्मचारियों के साथ गत 36 वर्षों से लगातार सतत् प्रगति करने के साथ-साथ, मधुर औधोगिक सम्बन्ध बनाये रखने, उच्च स्तर की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा नीतियों के निष्पादन व कर्मचारियों की शिकायतों को प्राथमिकता देने की नीति को देखते हुए दिया गया हैं। रील को नवीं बार ’’बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर रील के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. के. जैन ने बताया कि रील जो कि भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार का एक संयुक्त उपक्रम है, गत 36 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मिल्क टेस्टिंग एवं सौर उर्जा चलित विभिन्न उपकरणो के उत्पादन, सूचना प्रौधोगिक द्वारा राज्य एवं राष्ट्र के समग्र उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होने कहा की रील एक स्वदेशी एवं मजबूत ब्रान्ड के रूप में विख्यात है। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, राष्ट्रीय कौशल विकास, स्कील स्पीड और स्केल एवं मानव संसाधन मिशन को सफल बनाने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रहा है।
श्री ए.के. जैन ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक उधोग को अपने एम्प्लाई व एम्प्लायर रिश्तो को मजबूती प्रदान करनी चाहिए जिससे की अच्छे औधोगिक वातावरण बने व सुगमता से निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण किया जा सकें। उन्होने कहा कि रील अपने कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं श्रम-कल्याण नीतियों के प्रति कटिबद्ध है। कम्पनी अपने कर्मचारियों के उत्थान व विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहती है। अच्छे औधोगिक सम्बन्ध व सकारात्मक सोच के कारण ही कम्पनी उत्तरोत्तर उन्नति की और अग्रसर है एवं कम्पनी द्वारा अपनायी जा रही स्किल डवलपमेन्ट, मल्टीटास्किंग तथा प्रोत्साहन की नीतियों से कर्मचारी अपनी ईमानदारी और जवावदेही के साथ काम करने के लिए सदैव तत्पर रहते है। श्री जैन ने Corporate Social Responsibility (CSR) को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि रील सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व के लिए पूरी तरह समर्पित है।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के. जैन ने एम्प्लायर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान को भी उनके द्वारा राजस्थान में अच्छे औधोगिक वातारण को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासो की सराहना की। साथ ही इस पुरस्कार व सम्मान के लिए रील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।
श्री ए.के.जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील ने इस पुरूस्कार के लिए रील के चयन के लिए आयोजको और जूरी को धन्यवाद दिया। श्री जैन ने भारी उधोग और सार्वजनिक उधम मंत्रालय, भारी उधोग विभाग, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के समर्थन एवं मार्गदर्शन का आभार व्यक्त किया।