राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) को उत्पादन एवं प्रसंस्करण श्रेणी में ए ’’आई.ई.आई. इन्डस्ट्री एक्सीलेन्स अवार्ड 2017’’ से पुरस्कृत किया गया। रील को यह पुरस्कार उद्योग मंत्री तमिलनाडू सरकार, श्री एम. सी. सम्पथ द्वारा दिया गया। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार इन्स्टीटयूशन ऑफ इन्जिनियर्स (इंडिया) द्वारा भारतीय अभियांत्रिकी उद्योगों को विनिर्माण/संचालन मे उत्कृष्टता हेतु सम्मानित करने के लिए दिया जाता है।
रील, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की ’’मिनी रत्न’’ कम्पनी है, जो कि गत 36 वर्षों से व्यवसायिक प्रबंधन एवं लाभ के पथ पर अग्रसर है। कम्पनी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिकी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्यरत है।
इस अवसर पर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. के. जैन ने कम्पनी की ’’शेपिंग इण्डिया थ्रू इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय उर्जा एवं आई. टी. सॉल्यूशन्स’’ की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया कि उपक्रम द्वारा नवाचार को महत्व दिया जाता है तथा कहा कि नवाचार उपक्रम की उन्नति तथा समाज के विकास का एक प्रधान माध्यम है। इसी क्रम में उपक्रम ने 15 से अधिक उत्पाद जैसे डाटा प्रोसेसर यूनिट, इलेक्ट्रॉनिक मिल्क अडल्ट्रेशन टेस्टर, आटो इलेक्ट्रॉनिक मिल्क टेस्टर, सोलर ऑटो ट्रेकर इत्यादि प्रक्षेपित किये हैं। श्री जैन ने आगे बताया कि उपक्रम सूचना प्रौद्योगिकी, सौर उर्जा (SPV) एवं डेयरी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियाँ के लिए सक्षम एवं तैयार है। कम्पनी के शोध एवं विकास विभाग के नवाचारों ने उत्पादन प्रक्रियाओं में सार्थक योगदान द्वारा कम्पनी को नयी ऊचाइयों पर कायम करने में सहयोग किया है।
श्री ए. के. जैन, प्रबन्ध निदेशक रील ने इस पुरस्कार के लिए आयोजकों, जूरी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय, भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार को उनके सहयोग एवं दिशा-निर्देशन के योगदान को मान्यता दी।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए श्री जैन ने रील के कर्मचारियों को बधाई दी और अश्वासन दिया कि कम्पनी ग्रामीण उपभोक्ताओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए और अभिनव इलेक्ट्रानिक्स, अक्षय उर्जा एवं सूचना प्रौद्योगिक आधारित समाधान और सेवाओं में निरन्तरता बनायें रखेगी।