v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, जयपुर में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री ऐ. के. जैन ने सभी कर्मचारियों को मतदान के प्रति उत्साह, सहभागिता एवं समर्थन के लिए शपथ दिलाई।
श्री जैन ने बताया कि यह मतदाता दिवस भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन का उद्देश्य युवा भारतीय मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होने बताया कि मतदान की शक्ति लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है| लाखों लोगों के सामाजिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए मतदान सबसे प्रभावी तंत्र है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर उन्होने समस्त कर्मचारियों को अपने मताधिकार का स्वतंत्र रूप से प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया एवं उनको शुभकामनायें दी।