राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रील), जयपुर को "India Pride Award" से सम्मानित किया गया। रील को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिनी-रत्ना कैटेगरी-II में उत्कृष्ठता के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार माननीय केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस; कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, श्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा रील के प्रबंध निदेशक, श्री ए.के. जैन को मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिती मे अशोक होटल, नई दिल्ली मे आयोजित एक समारोह मे दिया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दैनिक भास्कर द्वारा, देश की खुशहाली व देश को अधिक प्रगतिशील बनाने की ओर काम करने वाली कंपनी को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है।
India Pride Award के 9वें संस्करण के अवसर पर श्री ए.के. जैन, एमडी, रील ने कहा की कंपनी ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ पिछले आठ वर्षों से 135% की वृद्धि के साथ लाभ में 855% की वृद्धि दर्ज की है। इस अवधि के दौरान कंपनी के नेट वर्थ में पांच गुना वृद्धि के साथ तीन अंको के आंकड़े को पार किया हैं। यह विकास, दृष्टि उत्पाद संवर्द्धन, लागत में कटौती, व्यापक भौगोलिक पहुंच, विविधता, नई प्रौद्योगिकियों के अवशोषण और कॉर्पोरेट प्रशासन के माध्यम से बड़े बाजारों के माध्यम से किया गया है।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक, श्री ए.के. जैन ने "इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा और आईटी समाधान के माध्यम से ग्रामीण भारत के विकास की कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया। कंपनी का, वर्ष 1981 से स्थापना के पश्चात निरंतर वृद्धि के साथ पेशेवर प्रबंधन और लाभदायक संचालन का एक सुसंगत ट्रैक रिकॉर्ड है।
श्री जैन ने बताया कि रील भारतीय अर्थव्यवस्था और समाज की प्रगति और विकास के लिए योगदान दे रही है, और प्रौद्योगिकी को ग्रामीणो के साथ-साथ शहरी नागरिकों तक भारत सरकार के विभिन्न मिशनो जैसे राष्ट्रीय डेयरी योजना, सौर मिशन, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान मे रख कर कार्य कर रही है।
श्री ए.के. जैन, प्रबंध निदेशक, रील ने इस पुरस्कार के चयन के लिए आयोजक और जूरी को धन्यवाद दिया।