v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड (रील), जयपुर द्वारा महावीर सभागार, महावीर पब्लिक स्कूल में कम्पनी के स्थापना दिवस 12 जून के अवसर पर ’’वार्षिक मिलन समारोह’’ का आयोजन बडी ही धूम-धाम से किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रील परिवार के कर्मचारियों ने सपरिवार इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। रील के कर्मचारियों एवं उनके बच्चो ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर इस समारोह को यादगार बनाया। इस अवसर पर शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में गत वर्ष उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालें रील कर्मचारियों के बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। वर्ष 2017-18 में देश के विभिन्न क्षेत्रों (फिल्ड) में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर स्टार परफॉरमर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया, साथ ही हिंदी राजभाषा में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
रील गत 37 वर्षों से न केवल राष्ट्र के उत्थान में अपना सहयोग देकर नए आयाम स्थापित कर रही है, अपितु अपने कर्मचाकरयों के चहूँमुखी विकास एवं कल्याण के प्रति भी कटिबद्ध है।
इस अवसर पर श्री जैन ने बताया कि कम्पनी का स्थापना दिवस सभी रील कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए एक विशेष अवसर लेकर आता है, जिसमें कर्मचारियों के साथ-साथ उनके बच्चों को भी एक मंच पर एक दूसरे से मिलने का अवसर तथा कम्पनी की विभिन्न क्षेत्रों मे उपब्धियों को एवं कम्पनी की भविष्य की योजनाओं को जानने का अवसर मिलता है। इस बार ’’वार्षिक मिलन समारोह’’ में सभी रीजनल हेड ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, जिसने समारोह को और अधिक आकर्षक बनाया।
श्री जैन ने कहा कि कम्पनी निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है कम्पनी के पास आशाअनुरूप कार्यादेश है। कम्पनी भारत सरकार के महत्वपूर्ण मिशनों का हिस्सा है। जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इण्डिया, स्किल इण्डिया, नेशनल सोलर मिशन, नेशनल डेयरी मिशन, स्मार्ट सीटि एवं मेक इन इण्डिया प्रमुख है। कम्पनी ने अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार किया है, डेयरी सेक्टर में कम्पनी की योजना से अपनी पहुँच सालाना 10000 गाँवो से बढा कर 15000 गाँवों तक की है। साथ ही सोलर के क्षेत्र में कम्पनी योजना एक्सपर्ट पी.एस.यू./पी.एम.सी. मोड में 70 मेगावॉट का कार्य किया है और इसको और अधिक बढाने के प्रयास किये जायेगें।
श्री जैन ने कम्पनी की तरक्की का श्रेय कर्मचारियों के परिजनों को दिया। परिजनों के मानसिक समर्थन की बदौलत ही कर्मचारीगण अपनी योग्यताओं का आशानुरूप योगदान दे पाते है जो कि किसी भी कम्पनी के लिए बहुत गर्व की बात है।
वार्षिक मिलन समारोह में प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के. जैन, अन्य अधिकारी व कर्मचारिगण अपने परिजनों के साथ उपस्थित थें। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने रील स्टाफ क्लब द्वारा आयोजित सहभोज का आनंद लिया।