राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एवं राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इन्स्ट्रूमेन्ट लिमिटेड (रील), जयपुर के बीच एक एम.ओ.यू. किया गया। यह एम.ओ.यू. रील के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के.जैन की गरिमामयी उपस्थिती में रील के महाप्रबन्धक (आर एण्ड डी), श्री आर. के. गुप्ता एवं जयपुर मेट्रो के कार्यकारी निदेशक श्री जी. एस. भावरिया द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
इस एम. ओ. यू. के तहत मानसरोवर, न्यू आतिश मार्केट, सिविल लाईन्स, मेट्रो रेलवे स्टेशन एवं चांदपोल मेट्रो स्टेशन की पार्किगं में आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिकल व्हीकल जैसे कि ई-रिक्शा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए चार्जिगं की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इसके अन्तर्गत 15 ई-रिक्शा चार्जर उपरोक्त स्टेशनों के पार्किगं एरिया में लगाये जायेगें।
इस अवसर पर रील के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. के. जैन ने बताया कि ये चार्जर भारत सरकार के इलेक्ट्रिक मोबिलीटी मिशन 2020 में फेम इण्डिया स्कीम के तहत राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एवं इन्स्ट्रूमेन्टस लिमिटेड (रील), जयपुर द्वारा लगाए जाएंगे। श्री जैन ने यह भी बताया कि भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के इस पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत रील द्वारा दिल्ली एनसीआर, जयपुर एवं चंडीगढ़ में 200 चार्जर (150 एसी एवं 50 डीसी फास्ट) लगाए जाएंगे।
जयपुर मेट्रो को इन चार्जरों का न तो शुल्क देना पडे़गा तथापि रील 5 साल तक इनका निःशुल्क अनुरक्षण भी करेगी। उपरोक्त 15 चार्जर रील ने जयपुर मेट्रो को सुपुर्द कर दिये हैं। जिनका इन्स्टॉलेशन जयपुर मेट्रो करेगा।
जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री पवन कुमार गोयल ने बताया कि एक चार्जर से 3 ई-रिक्शा चार्ज किये जा सकेगें। रील द्वारा निर्मित एक मोड्यूलर चार्जिगं स्टेशन 3 फीट गुणा 2 फीट गुणा 1 फीट साईज का है, वहीं इनमें विद्युत सुरक्षा, पर्यावरण, यांत्रिक एवं संचार सुविधा का भी प्रावधान है। रिमोट डेटा लोगिगं एवं स्काडा सिस्टम से इन चार्जिगं स्टेशनों पर किसी एक वाहन या सभी तीन वाहनों द्वारा बिजली खर्च की जानकारी वेब/एप से मिलेगी। इस योजना से ई-रिक्शाओं को 5 मेट्रो स्टेशनों पर निर्धारित देय दरों पर चौबीसों घंटे बैटरी चार्जिगं सुविधा मिल सकेगी।
श्री पवन कुमार गोयल एवं श्री ए.के. जैन ने बताया कि इस योजना से मेट्रो स्टेशनों के आसपास रहने वाले नागरिकों को अपने गंतव्य तक जाने या मेट्रो स्टेशनों पर आने हेतु ई-रिक्शा की सस्ती दर पर सुलभ फीड़र सेवा उपलब्ध हो पायेगी।