राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) को "पी.एस.ई. एक्सीलेन्स अवार्ड 2017" सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व एवं स्थायित्व की श्रेणी में नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिया गया। यह पुरस्कार रील के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. के. जैन को दिया गया। यह प्रतिष्ठित पुरूस्कार इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा देश के विकास में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमो के योगदान को पहचान देने के लिए स्थापित किया गया है। इस अवसर पर इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा रील के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. के. जैन को उनके द्वारा भारतीय सार्वजनिक उद्योग क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के. जैन ने कहा कि सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व पर रील के मिशन स्टेटमेंट ’’समाज की उभरती जरूरतो के अनुसार सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व के लिए क्रियाशील निगमित इकाई बनने के लिए प्रतिबद्ध है’’। यह प्रतिबद्धता सदैव वैधानिक मापदण्डों से परे होगी। सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व है, इसलिए यह परोपकारी गतिविधियों से परे स्थायी विकास के उद्धेश्य से कम्पनी के कारोबार से निकटता से जुडा हुआ है एवं जिससे सामाजिक एवं व्यावसायिक लक्ष्यो के एकीकरण के प्रयासो किये जायेगें।
श्री जैन ने कहा कि रील मे सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व स्वाभाविक रूप से रील की व्यावसायिक गतिविधियो में शामिल है जिससे ग्राहको के प्रति अपनी वचनबद्धता और दूध विश्लेषण उपकरण के साथ-साथ सौर फोटोवोल्टिक सिस्टम के माध्यम से समाज के सामंजस्यपूर्ण और मजबूत विकास के लिए उत्पादों को उपलब्ध कराने से, समुदाय और समाज के जीवन की गुणवत्ता में आजीविका और सुधार के अवसर पैदा हुए।
विगत वर्षो में रील ने प्राथमिक विद्यालयों, निम्न आय वाले परिवारों, कच्ची बस्ती क्षेत्रों तथा बहुतायव में गरीबी रेखा से नीचे के परिवार वाले क्षेत्रों के वंचित बच्चों के स्वास्थ्य के विषय पर जोर दिया है। रील ने एस.पी.वी. पॉवर उत्पादन प्रणाली के माध्यम से विद्यालयों को विद्युत आपूर्तिकर (पॉवर बैकअप) प्रदान कर, एक पहल प्रारम्भ की है।
रील भारतीय अर्थव्यवस्था व समाज की प्रगति व विकास की दिशा में कार्य कर रही है तथा राष्ट्रीय डेयरी योजना, सौर मिशन, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन तथा डबलिंग फार्मर्स इनकम जैसे भारत सरकार के विभिन्न मिशनों से संरेखित करते हुए प्रौद्योगिको को ग्रामीण लोगों तक ला रही है। रील प्रौद्योगिकी के माध्यम से शहरी क्षेत्र को भी कवर कर रही है।
श्री ए.के.जैन, प्रबन्ध निदेषक, रील ने इस पुरूस्कार के लिए रील के चयन के लिए आयोजको और जूरी को धन्यवाद दिया। श्री जैन ने भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय, भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के समर्थन एवं मार्गदर्षन का आभार व्यक्त किया।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए श्री जैन ने रील के कर्मचारियों को बधाई दी और आश्वासन दिया कि कम्पनी ग्रामीण उपभोक्ताओं के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए नए और अभिनव इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा एवं सूचना प्रौद्योगिकी आधारित समाधान और सेवाओं में निरन्तरता बनायें रखेगी।