राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
माननीय डॉ. ए. आर. सिहाग, सचिव, भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार एवं श्री एच. एल. सामरिया, सचिव, श्रम एवं रोजगार विभाग, भारत सरकार के कर कमलो द्वारा भारी उद्योग विभाग की फ़ेम स्कीम के अंतर्गत ई-गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए, ई-वाहनों के चार्जिंग की सुविधा के लिए नई दिल्ली स्थित श्रम और रोजगार मंत्रालय के श्रम शक्ति भवन पर रील द्वारा स्थापित किए गए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीसी फास्ट एंड एसी स्मार्ट) का दिनांक 26.09.2018 का लोकार्पण, श्री विश्वजीत सहाय, संयुक्त सचिव, भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार, श्री आर. के. गुप्ता, संयुक्त सचिव, श्रम एवं रोजगार विभाग, भारत सरकार, श्री ए. के. जैन, प्रबन्ध निदेशक रील व अन्य गणमान्य अथितियों व अधिकारियों की उपस्थिती मे किया गया।
इस अवसर पर डॉ. ए. आर. सिहाग, सचिव, भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार ने बताया कि आने वाला समय इलैक्ट्रिक मोबिलिटी का है तथा इसे सफल बनाने के लिए भारत सरकार के भारी उद्योग विभाग ने फ़ेम स्कीम के तहत चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के प्रयास के अंतर्गत रील को दिल्ली, जयपुर एवं चंडीगढ़ मे 200 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की ज़िम्मेदारी दी है। इसी के अंतर्गत श्रम और रोजगार मंत्रालय के श्रम शक्ति भवन पर 03 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना की गई है। साथ ही डॉ. सिहाग ने इस तथ्य से अवगत कराया कि प्रदूषण के स्तर मे कमी करने की तत्काल आवश्यकता को पहचानने और शहरो को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए, सरकार फेम-II स्कीम पर कार्य कर रही हैं, जो इलैक्ट्रिक पावर ट्रेन पर आधारित जन-साधारण और सार्वजनिक परिवहन पर केन्द्रित हैं।
श्री एच. एल. सामरिया, सचिव, श्रम एवं रोजगार विभाग, भारत सरकार ने भारी उद्योग विभाग एवं रील के प्रयासो को सराहा तथा साथ ही कहा कि ऐसे इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास सभी मन्त्रालयों में करना चाहिए जिससे इसके प्रचार, प्रसार एवं जनभागिता में सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के.जैन ने डॉ ए. आर. सिहाग, सचिव, भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार व अन्य गणमान्य अथितियों व अधिकारियों का स्वागत किया और कम्पनी के विभिन्न उत्पादों विशेषतः इलैक्ट्रिक मोबिलिटी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की सार्थक कार्य-प्रणाली तथा कंपनी के अन्य व्यावसायिक उत्पादों से अवगत कराया। जीवाश्म इंधनों पर निर्भरता कम करने और स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए यह चार्जिंग स्टेशन रील द्वारा स्थापित किया गया है। कंपनी ने अब तक 79 चार्जिंग स्टेशन को स्थापित कर दिया हैं एवं शेष का कार्य प्रगति पर हैं जो कि शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा। सभी स्थापित 200 चार्जर्स को एप आधारित सेंट्रल मोनिट्रिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा जो कि प्रत्येक चार्जर की उपलब्धता एवं प्रदर्शन/परिचालन मापदण्डो की ऑनलाइन जानकारी देगा।
श्री जैन ने “शेपिंग इंडिया थ्रू इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा एवं आई.टी. सोल्यूशन्स” की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया कि उपक्रम द्वारा नवाचार को महत्व दिया जाता है। रील भारतीय अर्थव्यवस्था व समाज की प्रगति व विकास कि दिशा में कार्य कर रही है तथा राष्ट्रीय डेयरी योजना, सौर मिशन, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन तथा डबलिंग फार्मर्स इन्कम जैसे भारत सरकार के विभिन्न मिशनों से संरेखित करते हुए प्रोद्योगिको को ग्रामीण लोगों तक ला रही है। रील प्रोद्योगिकी के माध्यम से शहरी क्षेत्र को भी कवर कर रही है।