राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, जयपुर में ’’भ्रष्टाचार मिटाओ-नया भारत बनाओ’’ विषय पर सभी कर्मचारियो एवं अन्य हितधारको के पूरे उत्साह, सहभागिता एवं समर्थन के साथ 29 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2018 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2018 मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत रील के प्रबन्ध निदेशक, श्री ए.के. जैन के सम्बोधन एवं सभी कर्मचारियो को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाने के साथ हुई। इस अवसर पर देश के गणमान्य व्यक्तियों जैसे माननीय उप राष्ट्रपति एवं मुख्य सर्तकता आयुक्त के संदेशो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त कर्मचारियो के समक्ष पढ़ा गया।
कम्पनी के समस्त कर्मचारियों को मुख्य सतर्कता आयोग की बेवसाइट पर ई-शपथ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कम्पनी कर्मचारियों एवं कम्पनी परिसर के नजदीक के विद्यालयों मे कार्यक्रम के विषय पर वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं, सत्यनिष्ठा समूह बनाने की अपील, हिन्दी एवं अंग्रेजी मे निबन्ध, नारा प्रतियोगिताओ एवं ग्राम सभाओ का आयोजन कर जागरूकता फैलाने हेतु पहल की गयी। कम्पनी के समस्त विक्रेताओ, उप-ठेकेदारो एवं सेवा प्रदाताओ को श्री ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
सभी विक्रेताओ, उप-ठेकेदारो, सेवा प्रदाताओ एवं ग्राहको को ई-मेल द्वारा शपथ की सूचना का प्रचार प्रसार करने हेतु एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम पर जागरूकता उत्पन्न करने हेतु सम्पूर्ण संस्थान मे बैनरो का प्रदर्शन किया गया। कम्पनी द्वारा विगत वर्ष मे आयोजित प्रतियोगिताओ मे पुरूस्कार प्राप्त नारा प्रविष्ठियो का प्रदर्शन किया गया एवं सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का प्रचार-प्रसार किया गया।
श्री बी. एल. सोनी (आईपीएस), ए.डी.जी. पुलिस, एस. डी. आर. एफ., राजस्थान जयपुर एवं श्री राकेश वर्मा, मेम्बर सेक्रेटरी, सी. जी. जी., राजस्थान सरकार द्वारा कम्पनी के अधिकारियो को सम्बोधित किया एवं भ्रष्टाचार पर अपने अनुभवो एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन के उपायो को साझा किया। उन्होने इससे व्यक्तिगत एवं समाज पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावो को भी साझा किया तथा भ्रष्टाचार को रोकने मे प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगो के बारे मे भी बताया। उन्होने कम्पनी एवं समस्त कर्मचारियो को शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर रील परिसर में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रतापनगर, जयपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा दिनांक 27/10/2018 एवं रील कर्मचारियों द्वारा दिनांक 01/11/2018 को कंपनी के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में सतर्कता जागरूकता को ध्यान में रखते हुए “भ्रष्टाचार मिटाओ-नया भारत बनाओ“ आधारित विषय पर नुक्कड नाटक की रोचक प्रस्तुतियों के माध्यम से देश में फैल रहे भ्रष्टाचार के उन्मूलन में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2018 के समापन अवसर पर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक, श्री ए. के. जैन ने सभी कर्मचारियो को भ्रष्टाचार का मुकाबला करने एवं भयमुक्त कार्य कर तकनीक के उपयोग व क्रियान्वयन के साथ अपने कार्य मे पारदर्शिता लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री अषोक माहेश्वरी, मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा कम्पनी के कर्मचारियो को प्रजेन्टेशन के माध्यम से भ्रष्टाचार के कारण, उनके प्रकार व निवारण के सम्बन्ध में जानकारी दी गई व सभी से जागरूक रहकर भ्रष्टाचार उन्मूलन का आव्हान किया गया।