v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
श्रीमति सीमा बहुगुणा, सचिव, लोक उद्यम विभाग, भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रील परिसर का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक, श्री ए.के. जैन, ने माननीय सचिव महोदया का स्वागत किया व उन्हें कंपनी के विभिन्न उत्पादों, उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता, अनुसंधान और विकास और सूचना प्रौद्योगिकी के साथ ही अन्य विभागो के कार्यो व कंपनी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।
सचिव महोदया ने कंपनी द्वारा डेयरी उद्योग में काम में आने वाले विभन्न उपकरणो जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स मिल्क टेस्टर, ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन स्टेशन, अल्ट्रा सोनिक मिल्क एनेलाइजर, सौर ऊर्जा, डेयरी और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र आदि की तकनीक का अवलोकन किया। उन्होंने रील द्वारा डेयरी, सौर ऊर्जा और ई-मोबेलिटी के क्षेत्रों मे किये जा रहे नवाचारों की सराहना की और कंपनी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर श्री ए.के. जैन ने माननीय सचिव महोदया को बताया की रील नई तकनीक के अवशोषण, कॉर्पोरेट सुशासन और भारत सरकार के मेक इन इंडिया, राष्ट्रीय सौर मिशन, राष्ट्रीय डेयरी प्लान, डिजिटल इंडिया तथा स्वच्छ भारत मिशन जैसे विभिन्न मिशनो को संरेखित करते हुए प्रोद्योगिकी को ग्रामीण लोगो तक ले जा रही है। उन्होने यह भी बताया कि कंपनी सोलर रुफटॉप तकनीक एवं डेयरी व्यवसाय का समन्वयन करते हुए देश के डबलिंग द फार्मर्स इन्कम मिशन को सम्बल प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री ए.के. जैन ने माननीय सचिव महोदया को विश्वास दिलाया की कंपनी आगे भी भारत सरकार, राज्य सरकार व अन्य संस्थानो के सहयोग व कर्मचारियो के कठिन परिश्रम, निष्ठा एवं टीम भावना से प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर रहते हुए तय लक्ष्यो को पूरा करेगी।