v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, (रील) जयपुर द्वारा “चैनल पार्टनर्स मीट” का आयोजन होटल हॉलिडे इन, जयपुर में किया गया। जिसमे मुख्य कार्यालय एवं सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों व विभागाध्यक्षो के अलावा कंपनी से जुड़े विभन्न क्षेत्रों के व्यावसायिक पार्टनर ने हिस्सा लिया।
चैनल पार्टनर्स मीट का उद्घाटन प्रबंध निदेशक, रील डॉ. ए. के. जैन ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए, डॉ. जैन ने अपने उद्घाटन भाषण में कंपनी के सभी हितधारकों से व्यापार को बढ़ाने, प्राइवेट मार्केट तक पहुंचने, सौर ऊर्जा का डेयरी उत्पादो के साथ उपयोग, आवासीय क्षेत्र में रुफ़ टॉप सौर ऊर्जा उपकरणो के प्रयोग के लिए अतिरिक्त प्रयास, डेयरी में उपलब्ध विशाल अवसर, नवीकरणीय ऊर्जा और e-mobility के लिए इस बैठक के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी चैनल पार्टनर्स से रील के सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में कंधे से कंधा मिलाकर उत्साहपूर्वक काम करने का आग्रह किया क्योंकि ये सभी काम ग्रामीण जनता के उत्थान से संबंधित हैं। उन्होने बताया कि कंपनी ने विगत वर्षो मे निरंतर अपने कारोबारी लक्ष्यो को प्राप्त किया है तथा कंपनी की नेटवर्थ 5 गुना तक बढ़कर 100 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। डॉ. जैन ने “चैनल पार्टनर्स मीट” को संबोधित करते हुए कहा की कंपनी को Circular Economy, Re-manufacturing of Products, Artificial Intelligence और B.M.C. संबन्धित व्यवसाय पर ध्यान देना होगा साथ ही चैनल साझेदारी पर ज़ोर देना चाहिए।
इस अवसर पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक, बिज़नस हेड्स एवं रीजनल हेड्स ने कंपनी के उत्तरोत्तर विकास में चैनल पार्टनर्स के साथ विस्तृत जानकारी सांझा की एवं सहयोग की आवश्यकता पर ज़ोर दिया जिससे कि कंपनी को अपने प्रबंधन के विजन 2022 के तहत 1000 करोड़ के चुनौतीपूर्ण कारोबारी लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिले।
चैनल पार्टनर्स ने भी कंपनी के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का स्वागत किया और कदम से कदम मिला कर साथ बढ़ने का आश्वसन दिया। चैनल पार्टनर्स ने कंपनी के Verticals डेयरी उपकरणों, सौर उर्जा, ईवी चार्जर्स और स्मार्ट सिटी एप्लिकेशन के समाधान में अपनी रुचि दिखाई और यथाशक्ति कंपनी के विकास में पूर्ण सहयोग देने का वादा भी किया। चैनल भागीदारों के साथ इंटरेक्टिव सत्र जानकारीपूर्ण और उपयोगी था जिसमे बहुत से व्यापारिक विचार उभर कर आए। उन्होंने प्राइवेट मार्केट में प्रवेश करने के लिए उत्पादों के वित्तीय प्रबंधन के बारे में भी सवाल एवं अपने सुझाव प्रस्तुत किये। सभी प्रतिभागियों के धन्यवाद के साथ बैठक संपन्न हुई।
Rajasthan Electronics and Instruments Limited (REIL) Jaipur organized a “Channel Partner’s Meet" at Hotel Holiday Inn, Jaipur. On this occasion, in addition to the Divisional Head from Head Office, Jaipur and Regional Heads from Regional Office, Company’s Business Partners from different areas associated with the Company participated.
Channel Partner’s Meet inaugurated by Managing Director, Dr. A.K. Jain by lighting the lamp along with Divisional Heads and Business Partners. While addressing the meet, Dr. Jain apprised the participants about the importance of increasing business and reach to the Central Market by using solar energy with the dairy products. An additional effort be made with the support of Roof Top Solar Energy Equipment in the residential area. He further added the significance of this Meet in respect of huge opportunities available in the field of Dairy Sector, Renewable Energy and E-mobility. He emphasized to all the Channel Partners, to work jointly with REIL business’s areas since, these all work are related to the upliftment of the rural masses. He reiterated that, the Company has achieved its business continuously in the last year and the net worth of the Company has increased to more than 100 crore by 5 times. While addressing the "Channel Partners Meet", Dr. Jain said that, the Company has been providing Circular Economics, Re-manufacturing of Products, Artificial Intelligence and BMC related business. We all should focus on such business and we all should emphasize on Cannel Partnership.
On this occasion, the Company's Executive Director, Business Heads and Regional Heads shared their experience with the Channel Partners in the progressive development of the Company and emphasized about the need for cooperation, so that the Company could succeed in achieving challenging business of 1000 crore under the Company’s Vision 2022.
Channel Partners also welcomed the Company to organize such Meet and assured REIL to extend all possible support. Channel Partners expressed their interest in Company's Verticals i.e. Dairy Equipments, Solar Power, EV Chargers and Smart City applications and promised to extend all possible support in the Company's development. The interactive session with channel partners was informative and helpful where many new business ideas have been emerged. Channel partners enquired and suggested on managing Finance for penetrating with the Products in Private Market. The meeting concluded with thanks to all the participants.