v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रील), जयपुर द्वारा पाँचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2019) के अवसर पर कंपनी कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं कम्पनी परिसर के निकट स्थित सरकारी विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं हेतु कंपनी परिसर में प्रातः 5:30 से 6:30 तक, योग गुरु श्री परमानंद जी के सनिध्य में योग सत्र का आयोजन किया गया। योग सत्र में कंपनी के कर्मचारियों ने विशिष्ट रुचि दिखाते हुये उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग सत्र के पश्चात, योग की महत्ता को समझाते हुये कंपनी के कर्मचारियों द्वारा "योग की निरंतरता" विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक की एक रोचक प्रस्तुति भी दी गई जिसे सभी द्वारा खूब सराहा गया।
यही नहीं, पाँचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के समुचित लाभ एवं योग को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाने के उद्धेश्य से कंपनी परिसर में दिनांक 18-06-2019 से दिनांक 24-06-2019 तक योग सप्ताह का आयोजन किया गया।
योग-सप्ताह का आरंभ कंपनी परिसर में कम्पनी कर्मचारियों हेतु गुरुवार, दिनांक 20 जून 2019 को अपराह्न 4:50 से 5:50 बजे तक आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकाल) के तहत जारी चलचित्र (Video) का प्रदर्शन करके किया गया।
"जीवन विज्ञान के माध्यम से स्वास्थ्य प्रबंधन" विषय पर कम्पनी कर्मचारियों हेतु दिनांक 21-06-2019 से दिनांक 23-06-2019 तक कंपनी परिसर मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य योग क्रियाओं, ध्यान, विचार, विमर्श, संवाद, व्याख्यान एवं चिंतन के माध्यम से कर्मचारियों को कार्य तथा जीवन में संतुलन (वर्क-लाइफ बैलेन्स) की महत्ता समझाना तथा कर्मचारियों के जीवन में कार्य-संतुलन स्थापित कर कंपनी तथा समाज में सकारात्मक वातावरण का सृजन करना था।
योग सप्ताह के दौरान कम्पनी कर्मचारियो में योग के माध्यम से स्वास्थ जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से ”योग के सकारात्मक प्रभाव से बदलती जीवन शैली” विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रील के प्रबंध निदेशक डॉ. ए. के. जैन ने सभी कर्मचारियों को बताया कि योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होने सभी कर्मचारियों को योग के लाभ बताने के साथ उनसे नियमित तौर पर, परिवार के साथ योगा करने को कहा जिससे कि योगा की सकारात्मक ऊर्जा का सर्वदिशा में प्रसार हो सके। उन्होने नुक्कड़ नाटक को ज्ञानवर्धक बताते हुये नाटक मंडली की प्रशंसा की तथा साथ ही बताया कि कंपनी समय समय पर ऐसे लाभकारी सत्रों का आयोजन करती रहती है, तथा आगे भी करती रहेगी।
On the occasion of 5th International Yoga Day (21 June 2019) the Rajasthan Electronics and Instruments Limited (REIL), Jaipur, at from 5:30 to 6.30 am at Factory premises for REIL employees & their family members, teachers and students of nearby government school, in the direction of Yoga Guru Shri Parmanandji. In the Yoga Session, the employees of the company have enthusiastically participated and shown specific interest, after that an interesting presentation of the NUKKAD NATAK based on the theme "Continuation of Yoga" by the employees of REIL depicting the importance of YOGA. This presentation was appreciated by all.
Not only this, on the occasion of the 5th International Yoga Day, the Yoga Week was also celebrated from 18-06-2019 to 24-06-2019 at Factory premises for proper benefit of yoga and to make YOGA as an integral part of their life.
As per the directions received from the Ayurveda, Yoga and Naturopathy Unani, Siddha and Homeopathy Ministry (AAYUSH), Government of India, and under the Practicing Yoga Protocol, a Video received from the Ministry was run for REIL employees.
A three day training workshop was organized at Factory premises from 21-06-2019 to 23-06-2019 for the employees on "Health Management through Life Sciences". The objective of the workshop is to explain the importance of work and life balance to employees through YOGA, meditations, lecture and contemplation, in the Company and Society and to establish a creative positive atmosphere among employees. This workshop had been very interactive and taken positively by employees.
During the Yoga Week, an essay competition was organized on the theme "Changing Lifestyle with the Positive Effects of Yoga" for the purpose of improving health awareness through yoga among employees.
On this occasion, Dr A. K. Jain, Managing Director, REIL stated that, YOGA is such an easy and natural method by which many spiritual benefits can be obtained with healthy mind and body. He further reiterated by depicting the benefits of YOGA, that employees should practice YOGA regularly with their family members, so that the positive energy of YOGA can be spread across the Universe. While appreciating the team of NUKKAD Natak for their performance, he mentioned that, it was very informative and REIL had been organizing such beneficial sessions from time to time, and will continue to do so.