v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
माननीय श्री अर्जुन राम मेघवाल भारी उद्योग एवं लोक उद्यम राज्य मंत्री, भारत सरकार के कर कमलो द्वारा ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए, ई-वाहनों के चार्जिंग की सुविधा के लिए जयपुर मे रामबाग सर्विस स्टेशन पर रील द्वारा स्थापित किए गए डी सी फास्ट चार्जर डीसी-001 का दिनांक 23.08.2019 को लोकार्पण डॉ. ए. के. जैन, प्रबन्ध निदेशक रील, व अन्य गणमान्य अथितियों, व एच पी सी एल एवं रील के अधिकारियों की उपस्थिती मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सांसद जयपुर श्री राम चरण बोहरा ने की।
इस अवसर पर माननीय मंत्रीजी ने बताया कि देश मे लगभग 150 Billion Dollar का तेल आयात होता है, जिसे हम इलैक्ट्रिक मोबिलिटी के माध्यम से कम कर सकते हैं। उन्होने कहा कि आने वाला समय इलैक्ट्रिक मोबिलिटी का है तथा इसे सफल बनाने के लिए भारत सरकार के भारी उद्योग विभाग ने फ़ेम स्कीम के तहत चार्जिंग इनफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के प्रयास के अंतर्गत REIL इस परियोजना में बहुत सक्रिय रूप से और कुशलता से काम कर रहा है।
इस अवसर पर रील के प्रबन्ध निदेशक डॉ. जैन ने बताया कि DHI ने रांची, बंगलौर, गोवा, शिमला, हैदराबाद, आगरा और 5 राजमार्गों (दिल्ली-जयपुर, जयपुर-आगरा, आगरा-दिल्ली, दिल्ली-चंडीगढ़ एवं मुंबई-पुणे) में 350 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (AC SMART, DC-FAST & DC-FAST-100KW) की स्थापना के लिए एक और परियोजना को मंजूरी दी जा चुकी है। मुंबई-पुणे राजमार्ग पर एचपीसीएल के खुदरा आउटलेट पर एक ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। इसके अलावा, दिल्ली और राष्ट्रीय राजमार्ग (दिल्ली-जयपुर) में एक-एक सौर आधारित ईवी चार्जर स्थापित किए जा रहे हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या मे विभिन्न शहरों मे Electric-Vehicle लगाने की योजना प्रक्रियाधीन हैं। एचपीसीएल, आईओसीएल और बीपीसीएल जैसी विभिन्न तेल कंपनियां अपने पंप आउटलेट पर इन ईवी चार्ज को स्थापित करने की इच्छुक हैं।
इस अवसर डॉ. जैन ने यह भी बताया कि REIL ने भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत प्रतिष्ठित निर्माताओं के साथ तकनीकी सहयोग में इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जर्स के निर्माण की योजना बनाई है। निर्माता की पहचान के लिए प्रक्रिया कंपनी द्वारा पहले ही शुरू कर दी गई है और इसके लिए 8 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से तेल सीपीएसई और यूटिलिटी कंपनियों के साथ ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को जोड़ने की योजना है। रील ने अभी तक तीन शहरों में 200 EV चार्जर्स (150 AC & 50 DC) मे लगाने का कार्य पूर्ण कर दिया है। REIL ने अभी तक, अंतर-शहर परिवहन के लिए EV मालिक और टैक्सी ऑपरेटरों की सुविधा के लिए जयपुर-दिल्ली और दिल्ली चंडीगढ़ राजमार्ग पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। उपरोक्त योजना के तहत स्थापित सभी चार्जिंग स्टेशन सरकारी पार्किंग क्षेत्रों जैसे नगर निगम, मेट्रो और रेलवे पार्किंग आदि में सार्वजनिक स्थानों पर हैं।
इस अवसर पर रील के “शेपिंग रुरल इंडिया थ्रू इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा एवं आई.टी. सोल्यूशन्स” की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया कि उपक्रम द्वारा नवाचार को महत्व दिया जाता है। रील भारतीय अर्थव्यवस्था व समाज की प्रगति व विकास कि दिशा में कार्य कर रही है तथा राष्ट्रीय डेयरी योजना, सौर मिशन, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन तथा डबलिंग फार्मर्स इन्कम जैसे भारत सरकार के विभिन्न मिशनों से संरेखित करते हुए प्रोद्योगिको को ग्रामीण लोगों तक ला रही है। रील प्रोद्योगिकी के माध्यम से शहरी क्षेत्र को भी कवर कर रही है।