v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रील), जयपुर को व्यावसायिक उत्कृष्टता के प्रदर्शन हेतु "IEI शताब्दी इंडस्ट्री एक्सीलेन्स अवार्ड 2019" से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री, श्री नितिन गडकरी, भारत सरकार द्वारा डॉ ए. के. जैन, प्रबंध निदेशक, रील को अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दिया गया।
इस अवसर पर डॉ. जैन ने कहा कि रील ने इनोवेशन के माध्यम से ऐसे उपकरण और सेवाएँ प्रदान की है जिससे हर व्यक्ति, हर संगठन सशक्त बना है। रील ने इतिहास बनाते हुए टेक्क्नोलोजी को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुचायां है और रील ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होने यह भी बताया कि कंपनी ने विगत आठ वर्षो मे निरंतर अपने कारोबारी लक्ष्यो को प्राप्त किया है और गत वर्ष 2018-19 में अभी तक का उच्चतम टर्नओवर हासिल किया है तथा कंपनी की नेटवर्थ 5 गुना तक बढ़कर 100 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। डॉ. जैन ने कहा कि कम्पनी रणनीतिक रूप से भारत सरकार के ई-मोबिलिटी मिशन में फेम स्कीम के तहत ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और स्थापना के माध्यम से योगदान करेगी। कम्पनी एग्रो इलेक्ट्रॉनिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा और ई-मोबिलिटी के क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर कौशल अंतर को कम करने के लिए स्किलिंग इंडिया मिशन में योगदान देने के लिए तत्पर है। साथ ही कम्पनी में चल रही विभिन्न गतिविधियों को मेक इन इंडिया, नेशनल सोलर मिशन, राष्ट्रीय डेयरी योजना, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत मिशन जैसे राष्ट्रीय मिशनों के साथ जोड़ा गया है।
डॉ. ए.के. जैन, प्रबंध निदेशक, रील ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए रील का चयन करने के लिए आयोजकों और जूरी को धन्यवाद दिया, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार और राजस्थान सरकार के समर्थन और मार्गदर्शन का आभार व्यक्त किया।
डॉ. जैन ने रील के कर्मचारियों को इस पुरस्कार के लिए बधाई दी और आश्वासन दिया कि कंपनी, ग्रामीण एवं शहरी भाइयों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित समाधान और सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगी।