राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, (रील) के कनकपुरा स्थित परिसर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. ए. के. जैन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, साथ ही सभी उपस्थित कर्मचारियो व उनके परिजनो द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर देश के 71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश प्रेम की भावना प्रकट की गयी।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक, डॉ. ए. के. जैन ने अपने उदबोधन में सभी कर्मचारियो, उनके परिजनो व सभी देशवासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। डॉ. जैन ने कहा कि हमने विगत 38 वर्षो से अपने निरंतर व अथक प्रयासो से कंपनी को एक लाभकारी उपक्रम की श्रेणी मे स्थापित रखा है। जो हम सब के लिए गर्व व हर्ष का विषय है, जिसके फलस्वरूप कंपनी को राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। इसका श्रेय उन्होने कंपनी कर्मचारियो की कड़ी मेहनत, लगन एवं कर्तव्य निष्ठा को दिया। उन्होने सभी को पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कंपनी को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अपने परिवार, समुदाय व राष्ट्र के विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान देने की बात कही, साथ ही सभी से एकजुट हो कर कार्य करते हुए वर्ष 2019-20 में निर्धारित बिजनेस टारगेट को द्रुत गति से पूरा करने का आव्हान किया।
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर वर्ष 2018-19 में देश के विभिन्न क्षेत्रों (फिल्ड) में कार्यरत कर्मचारियों में से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को “स्टार परफॉरमर ऑफ द ईयर-2019 अवार्ड’’ देकर सम्मानित किया गया, साथ ही वर्ष भर कंपनी में आयोजित विभिन्न गतिविधियों जैसे राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह, आतंकवाद विरोधी दिवस, अन्तरराष्ट्रीय योग सप्ताह, स्वच्छता पखवाड़ा, स्वच्छता ही सेवा अभियान, हिन्दी पखवाड़ा, विश्व हिन्दी दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को परितोषिक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कम्पनी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में संलग्न सुरक्षाकर्मीयों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस समारोह में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व समारोह के समापन पर समस्त सदस्यों ने जल-पान का आनंद लिया।