v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के नवनिर्मित भवन ‘रील हाउस’ के सभागार में नई व्यापार दुनिया के लिए नवीन प्रबंधन तकनीकों (Management Techniques For New Business World), लागत अनुकूलन (Cost Optimization) और उत्पादकता वृद्धि तकनीक (Productivity Enhancement Tools) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत उपक्रम के प्रबन्ध निदेशक डॉ. ए.के.जैन द्वारा की गयी।
इस कार्यशाला मे मैसर्स जेनेसा स्मार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई जो की एक, प्रबंधन परामर्श कंपनी (Management Consultancy Company) है के पेशेवर विशेषज्ञों द्वारा नवीन प्रबंधन तकनीकों (Management Techniques For New Business World), लागत अनुकूलन (Cost Optimization) और उत्पादकता वृद्धि तकनीक (Productivity Enhancement Tools) पर प्रतिभागियों से अपने विचार साझा किए और प्रतिभागियों को इन तकनीकों से अवगत कराया। प्रतिभागियों मे विभन्न उपक्रमो NTPC, Bharti Skill Development University, Adani Power, BOSCH, Poly Medicure Ltd., Havells India Ltd. आदि के अधिकारीगण, रील के विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारीगण एवं एम्प्लोयर्स एशोसिएशन ऑफ राजस्थान के सदस्य, जो कि राजस्थान मे उद्योग जगत के विभिन्न क्षेत्रों मे अपना अभूतपूर्व योगदान कर रहे है, सम्मिलित थे।
इस अवसर पर डॉ. जैन ने वर्तमान परिपेक्ष्य में व्यापार के आधुनिक एवं तकनीकी टूल्स जैसे लागत प्रबंधन, क्षमता वृद्धि, परियोजना बजट प्रबंधन, माल भंडारण, सूचना प्रौद्योगिकी पहल, प्रौद्योगिकी सुरक्षा कार्यालय उत्पादकता समर्थक, इवेंट मैनेजमेंट एवं ब्रांड प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तार से बताया। कार्यशाला में कुछ प्रासंगिक वीडियो क्लिप के साथ परस्पर संवादात्मक सत्र आयोजित हुआ जो कि वर्तमान समय में व्यापार की आवश्यकता अनुरूप व्यावहारिक एवं उपयोगी साबित होगा।