v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (REIL) और मैसर्स सेफ्टी प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SPAI), जयपुर ने मानव जीवन सुरक्षा, पर्यावरण प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, आपदा के लिए REIL में कौशल और प्रशिक्षण केंद्र विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। प्रबंध निदेशक, रील, डॉ ए.के. जैन, की उपस्थिती में अतिरिक्त महाप्रबंधक, श्री संजीव कुमार और SPAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री ए.के. सिंह ने समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर, रील के अधिषाशी निदेशक, श्री पीयूष पालीवाल, रील के महाप्रबन्धक श्री राकेश चोपड़ा एवं श्री आर.के.गुप्ता भी उपस्थित थे।
विभिन्न संस्थानो में बढ़ती आगजनी की घटनाओं को देखते हुए उद्योग और वाणिज्यिक संगठनों में लगभग पाँच (05) लाख योग्य सुरक्षा पेशेवरों और आपदा प्रबंधन की आवश्यकता है। कंपनी के नये भवन सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं विकास तथा विकास केंद्र “रील हाऊस” शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर में कौशल विकास और अन्य प्रशिक्षण की कार्यशालायें आयोजित की जायेगी। मानव जीवन सुरक्षा, पर्यावरण प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, आपदा और आपातकालीन प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा एवं सम्बंधित आडिट आदि महत्वपूर्ण मुददों से संबन्धित पाठ्यक्रम, राज्य और केंद्र सरकार द्वारा केंद्रित हैं।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक, रील, डॉ. ए.के. जैन, ने बताया की उद्योग में सुरक्षा जागरूकता, संगठन में सुरक्षा के लिए क्षमता निर्माण, सुरक्षा उपायों का लाभ और संगठन को आपदा प्रबंधन के संबंध में जानकारी, समय की आवश्यकता है। उन्होने यह भी बताया कि रील के पास इस क्षेत्र के तकनीकी विशेषज्ञ अनुमोदित एजेंसी के सहयोग से विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने के लिए रील हाऊस में उपयुक्त प्रशिक्षण की आधारभूत सुविधायें है। इस तरह की प्रशिक्षण और कार्यशालायें, उद्योग और वाणिज्यिक संगठनों के सुरक्षा के लिए उपयोगी होंगे।