राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
श्री अतुल चतुर्वेदी, सचिव, पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार द्वारा रील के नवनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक्स मिल्क एनेलाइजर प्रॉडक्शन लाइन का उद्घाटन तथा रील परिसर का अवलोकन किया गया। इसका उद्घाटन रील के प्रबंध निदेशक, डॉ. ए.के. जैन, की गरिमामयी उपस्थिती मे किया गया। इस अवसर पर मिल्कोट्रोनिक्स लिमिटेड बुल्गारिया जिनके साथ रील ने टेक्नोलॉजी सहयोग किया है, के अधिकारीगण सुश्री मारिया आर्बोवा एवं श्री पेटको आर्बोवा तथा रील के अधिशाषी निदेशक, श्री पीयूष पालीवाल, महाप्रबंधक श्री राकेश चोपड़ा एवं श्री मुकेश बिहारी माथुर भी उपस्थित थे।
रील के प्रबंध निदेशक, डॉ. ए.के. जैन ने माननीय सचिव महोदय का स्वागत किया व कंपनी द्वारा डेयरी उद्योग में काम में आने वाले विभन्न उपकरणो जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स मिल्क टेस्टर, ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन स्टेशन, अल्ट्रा सोनिक मिल्क एनेलाइजर, सौर ऊर्जा, डेयरी और सूचना प्रौद्योगिकी के साथ ही अन्य विभागो के कार्यो व कंपनी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।
सचिव महोदय ने रील द्वारा डेयरी, सौर ऊर्जा और ई-मोबेलिटी के क्षेत्रों मे किये जा रहे नवाचारों की सराहना की और कहा कि, आज के युग मे Technology मे तेज गति से बदवाल हो रहे हैं, अतः रील को उसी प्रकार से बाजार एवं ग्राहकों कि जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए अपने उत्पादों में नवीनता लानी चाहिए। उन्होने, रील के कर्मचारियों को कंपनी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उनके समर्पण और सतत प्रयासों के लिए बधाई दी, और कंपनी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर माननीय सचिव महोदय ने कंपनी परिसर मे व्रक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक, डॉ. ए.के. जैन ने बताया की रील देश की सबसे बड़ी मिल्क एनेलाइजर उत्तपादक कंपनी है। डॉ. जैन ने “शेपिंग इंडिया थ्रू इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा एवं आई.टी. सोल्यूशन्स” की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया कि उपक्रम द्वारा नवाचार को महत्व दिया जाता है। रील भारतीय अर्थव्यवस्था व समाज की प्रगति व विकास कि दिशा में कार्य कर रही है तथा राष्ट्रीय डेयरी योजना, सौर मिशन, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, फ़ेम इंडिया तथा डबलिंग फार्मर्स इन्कम जैसे भारत सरकार के विभिन्न मिशनों से संरेखित करते हुए अपने व्यवसाय को ग्रामीण लोगों तक पहुंचा रही है। उन्होने यह भी बताया कि कंपनी सोलर रुफटॉप तकनीक एवं डेयरी व्यवसाय का समन्वयन करते हुए देश के डबलिंग द फार्मर्स इन्कम मिशन को सम्बल प्रदान कर रही है।