राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
भारी उद्योग मंत्रालय एवम् सार्वजनिक उद्यम विभाग, भारत सरकार के आदेशानुसार दिनांक 01.04.2020 को श्री राकेश चौपड़ा ने रील के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला।
श्री राकेश चौपड़ा ने रील में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1986 में प्रशिक्षु अभियंता के रूप में की थी। प्रबंध निदेशक, रील के रूप में नियुक्त किये जाने से पहले वे महाप्रबंधक (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी) थे। पिछले 34 वर्षों के दौरान उन्होंने विभिन्न क्षमताओं में अपनी समर्पित और प्रतिबद्धता से कंपनी की प्रगति में बहुत योगदान दिया।
इस अवसर पर श्री राकेश चौपड़ा ने रील के सभी कर्मचारियों, व्यापारिक सहयोगियों और हितधारको को धन्यवाद दिया तथा उनके पूर्ण सहयोग से रील के कारोबार में उत्तरोत्तर विकास का आश्वासन दिया।