v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
Covid-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशो की अनुपालना करते हुए एवं Social Distancing का ध्यान रखते हुए राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, (रील) जयपुर द्वारा कंपनी के 39वें स्थापना दिवस को 12 जून 2020 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। रील परिवार के कर्मचारियो एवं उनके बच्चो ने ऐप के माध्यम से सपरिवार इस आयोजन मे उत्त्साहपूर्वक भाग लिया। रील के कर्मचारियो एवं उनके बच्चो ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनमोहक गान व नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे सभी online उपस्थित कर्मचारियो एवं उनके परिजनों द्वारा सराहा गया।
इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राकेश चौपडा ने कंपनी के स्थापना दिवस की सभी कर्मचारियो व उनके परिजनो को बधाई दी। उन्होने बताया कि रील गत 39 वर्षो से न केवल राष्ट्र के उत्थान मे अपना सहयोग देकर नए आयाम स्थापित कर रही है, अपितु अपने कर्मचारियो के चहुमुखी विकास एवं कल्याण के प्रति भी कटिबद्ध है।
उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से ऊपजे वैश्विक संकट व महामारी के खतरे को देखते हुए सभी कर्मचारियो को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देशो की पूरी पालना करते हुए कंपनी से जुड़े अपने उत्तरदायित्व को पूरा करना है व कंपनी के इस वर्ष के निर्धारित लक्ष्यो को भी प्राप्त करना है। उन्होने इस अवसर पर, COVID-19 से उपजे संकट से देश के लिए कंपनी द्वारा विकसित Automatic Hand Sanitizer का उल्लेख भी किया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राकेश चौपडा द्वारा इस दौरान कंपनी की त्रेमासिक पत्रिका प्रगति Insights का विमोचन अधिशाषी निदेशक, श्री पीयूष पालीवाल, मुख्य सतकर्ता अधिकारी, श्री अशोक माहेश्वरी, महाप्रबंधक, श्री मुकेश माथुर एवं अन्य कर्मचारियो की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में गत वर्ष उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले रील कर्मचारियों के बच्चों एवं स्थापना दिवस के अवसर पर कर्मचारियों के बच्चों द्वारा Digital Platform पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए सम्मानित एवं पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई।