v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
Covid-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशो की अनुपालना करते हुए एवं Social Distancing का ध्यान रखते हुए राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, (रील) के कनकपुरा स्थित परिसर में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राकेश चौपडा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, साथ ही सभी उपस्थित कर्मचारियो व उनके परिजनो द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर देश के 74वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश प्रेम की भावना प्रकट की गयी।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक, श्री राकेश चौपडा ने अपने उदबोधन में सभी कर्मचारियो, उनके परिजनो व सभी देशवासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होने कंपनी कर्मचारियो को कड़ी मेहनत, लगन, कर्तव्य निष्ठा एवं पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कंपनी को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अपने परिवार, समुदाय व राष्ट्र के विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान देने की बात कही, साथ ही सभी से एकजुट हो कर कार्य करते हुए वर्ष 2020-21 में निर्धारित बिजनेस टारगेट को द्रुत गति से पूरा करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर कंपनी में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों जैसे राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह, अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ व हिन्दी में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा परितोषिक देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी विजेता कर्मचारियों को शुभकामना भी दी।