v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) जयपुर में केंद्रीय सतर्कता आयोग की पहल पर “सतर्क भारत, समृद्ध भारत- Vigilant India, Prosperous India” विषय पर आधारित सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गयी। इस दौरान रील के प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपडा द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करते हुये कंपनी परिसर में कुछ कर्मचारियो को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई, साथ ही उसी दौरान शेष सभी कर्मचारियों को ज़ूम एप्लिकेशन के माध्यम से सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस अवसर पर देश के गणमान्य व्यक्तियों जैसे माननीय राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्य सर्तकता आयुक्त के संदेशों को समस्त कर्मचारियो के समक्ष पढ़ा गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह सभी कर्मचारियों एवं सभी हितधारकों के पूरे उत्साह, सहभागिता एवं समर्थन के साथ दिनांक 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2020 तक मनाया जा रहा है।
अपने उद्बोधन में श्री राकेश चौपडा ने कम्पनी के अधिकारियो को सम्बोधित किया एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सभी को साझा प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने बताया कि इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह “सतर्क भारत, समृद्ध भारत- Vigilant India, Prosperous India” विषय पर आधारित है एवं सतर्क रहकर ही व्यावसायिक जीवन में, राष्ट्र हित में भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है। उन्होने समस्त कर्मचारियों को अपनी कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करने, सतर्क रहने, संगठन के उत्थान हेतु सामूहिक प्रयास करने और राष्ट्र के विकास की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री राकेश चोपड़ा ने अपने सम्बोधन में समाज और राष्ट्र के विकास में सत्यनिष्ठा की भूमिका एवं महत्व को बताया। इस अवसर पर कम्पनी के समस्त कर्मचारियों को मुख्य सतर्कता आयोग की वैबसाइट पर ई-शपथ लेने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपडा ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 के आयोजन के दौरान कम्पनी कर्मचारियों हेतु “सतर्क भारत, समृद्ध भारत- Vigilant India, Prosperous India” विषय पर निबन्ध एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने सभी कर्मचारियों से प्रतियोगिताओं में भाग लेने व जागरूकता फैलाने का आव्हान किया। इस अवसर पर उन्होने सभी कर्मचारियो को शुभकामनाऐं दी।