v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) जयपुर में केंद्रीय सतर्कता आयोग की पहल पर “सतर्क भारत, समृद्ध भारत- Vigilant India, Prosperous India” विषय पर आधारित सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2020 तक मनाया गया।सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत रील के प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपडा द्वारा कर्मचारियो को सत्यनिष्ठा की ’वर्चुअल प्लेटफार्म’ के माध्यम से प्रतिज्ञा दिलाने के साथ हुई।
इस अवसर पर दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को उपक्रम के हितधारकों जैसे पंजीकृत विक्रेताओं, व्यापार सहयोगियों, सेवा प्रदाताओं इत्यादि के लिए एक ऑनलाइन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर कार्यशाला का आयोजन सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा से किया गया जिसमे 30 से अधिक संस्थानो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान श्री राकेश चौपडा ने सभी हितधारकों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करने, सतर्क रहने, संगठन के उत्थान हेतु सामूहिक प्रयास करने और राष्ट्र के विकास की दिशा में काम करने के लिए आवाहन किया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 के आयोजन के दौरान कम्पनी कर्मचारियों के लिए “सतर्क भारत, समृद्ध भारत- Vigilant India, Prosperous India” विषय पर हिन्दी एवं अंग्रेजी मे निबन्ध एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमे कर्मचारियों ने उत्त्साहपूर्वक भाग लिया व सतर्कता जागरूकता सप्ताह को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया।
2 नवंबर 2020, समापन समारोह कार्यक्रम में श्री राकेश चौपडा ने भ्रष्टाचार उन्मूलन के अभियान में सभी से सहयोग की अपेक्षा की, ताकि सरकार द्वारा शुरू किये गए जनहित के कार्य निर्बाध रूप से समय पर पूर्ण हो सकें एवं उनका वास्तविक लाभ सभी को मिल सकें।