भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड (रील) जो कि "मिनि रत्ना" कम्पनी है, दिनांक 18 सितम्बर, 2013 को सम्पन्न हुई शेयर धारको की 31वीं आम सभा में, कम्पनी ने वित्तिय वर्ष 2012-13 के लिए शेयर धारकों को 20 प्रतिषत लाभांश देने की घोषणा की।
इस अवसर पर कम्पनी के प्रबन्ध निदेषक श्री ए.के. जैन ने वर्ष 2012-13 का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया और बताया कि कम्पनी ने इस वर्ष रू. 241.84 करोड़ के रिकार्ड कारोबार के साथ रू. 26.37 करोड़ का कुल लाभ अर्जित किया है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 41.62 प्रतिषत की वृद्वि दर को दर्शाता है।
श्री नवीन महाजन, चेयरमैन रील ने बताया कि कम्पनी ने यह वृद्वि दर एवं लाभ नवीनीकृत उत्पादों, सौहार्दपूर्ण औद्योगिक सम्बन्धों एवं ग्राहकों के सतत् सहयोग से अर्जित की है तथा आने वाले समय में कम्पनी अपने ग्राहकों एवं सप्लायर्स के सहयोग से उत्तरोत्तर वृद्वि दर अर्जित करती रहेगी। उन्होने कर्मचारियों, सहयोगियों, ग्राहकों एवं शेयरधारको का आभार प्रकट किया।
श्री जैन ने इस अवसर पर बताया कि कम्पनी ने वर्ष 2012-13 में 12 मेगा वाटॅ आटोमेटिक सोलर माड्यूल लाईन की स्थापना की एवं भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना, भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र योजना के तहत सम्पूर्ण राजस्थान राज्य की 9400 पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतो में सोलर पावर पैकों को स्थापित कर उनका सफलतापूर्वक संचालन कर रही हैं । डेयरी क्षेत्र में कम्पनी ने अपने उत्पादों की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए एक नया उत्पाद e-MAT (इलेक्ट्रॉनिक मिल्क एङल्ट्रेशन टेस्टर) भी विकसित किया है। यह उत्पाद दुग्ध में हानिकारक मिलावट जैसे कि नमक, यूरिया, डिटर्जेंट इत्यादि की जाँच करने में बहुत उपयोगी हैं तथा विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप है।