श्री ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेषक, रील द्वारा माननीय श्री प्रफुल पटेल, भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्री, भारत सरकार एवं श्री शांतनु बेहुरिया, सचिव, भारी उद्योग विभाग की अनुग्रह उपस्थिती में अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेषक, इन्स्ट्रूमेन्टेषन लिमिटेड कोटा को लाभांष राषी रूपयें 1.07 करोड का भुगतान दिया। यह रील द्वारा देय अभी तक का उच्चतम लाभांष हैं।
इस अवसर पर माननीय श्री प्रफुल पटेल, भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्री, भारत सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि मंत्रालय में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को तालमेल से कार्य कर उद्योगों में अधिकतम हिस्सेदारी पाने की कोषिष करनी चाहिए। उन्होने यह भी बताया कि भेल और रील को सोलर फोटोवोल्टिक सिस्टम (एसपीवी) व्यापार के क्षेत्र में संयुक्त रूप से भूमिका निभानी चाहिए।
श्री ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेषक, रील ने बताया कि रील देश में सबसे बडा आफॅ ग्रिड एसपीवी समाधान प्रदाता के रूप में उभरा है, साथ ही डेयरी क्षेत्र में भी अपनी प्रधानता बनाए रखी है एवं वर्तमान मे राजस्थान मे आ रहे बडे मेगावाट पावर प्लांट संयत्र की स्थापना की दिशा में सक्रिय हैं। कम्पनी ने अब तक का सर्वाधिक कारोबार कर, सर्वोच्च लाभ अर्जित किया हैं। उन्होनें भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार और राजस्थान सरकार को उनके समर्थन एवं मार्गदर्षन हेतु धन्यवाद दिया।