राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) एवं कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के मध्य सार्वजनिक उद्यम विभाग, की सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व (CSR) एवं सतत् विकास के दिशा निर्देशों के तहत् आई.सी.डी, कनकपुरा, जयपुर मे सोलर फोटोवोल्टेक पावर प्लांट की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन किया गया। यह समझौता ज्ञापन सौर उर्जा के प्रभावी उपयोग की स्थापना एवं पाँच साल के रख रखाव की परिकल्पना को ध्यान मे रखते हुए, श्री ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील एवं श्री ए.के. गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, कॉनकोर की अनुग्रह उपस्थिति में किया गया।
श्री जैन ने बताया कि इस समझौता ज्ञापन से अक्षय उर्जा को बढा़वा देने के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन मे कमी कर पर्यावरण तंत्र के संरक्षण एवं पुनर्भरण मे मदद प्रदान करेगा। इस परियोजना द्वारा देश भर मे कॉनकोर की अन्य आगामी परियोजनाओं मे इसी तरह के सोलर फोटोवोल्टेक परियोजनाओं के उपयोग के लिए मार्ग प्रशस्त होगा। श्री जैन ने यह भी बताया कि यह समझौता दो सार्वजनिक क्षेत्रों के आपसी सहयोग का एक उदाहरण है जो कि अपनी अपनी क्षमता के अनुसार CSR एवं सतत् विकास के क्षेत्र मे नवीनीकरण उर्जा एवं हरित उर्जा का उपयोग करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगें।
श्री ए.के. गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, कॉनकोर ने अपनी आगामी परियोजनाओ मे एस.पी.वी. संयंत्रो का उपयोग कर स्वच्छ उर्जा के उत्पादन के क्षेत्र मे सहयोग की भावनाओं को व्यक्त किया।
यह गर्व की बात है कि हाल ही में, श्री ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील को इसी महीने वल्र्ड एच.आर.डी. कांग्रेस द्वारा मुम्बई मे आयोजित समारोह मे ’’दी ग्रेटेस्ट कॉरपोरेट लीडर ऑफ इंडिया’’ अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार श्री ए.के. जैन को उनकी विचारशील नेतृत्व द्वारा तकनीकी विकास, व्यापार पर्यावरण परिवर्तन, परिवर्तनों के माध्यम से स्थिरता और नेतृत्व निर्माण को प्रभावी बनाने के लिए दिया गया।
बायें से दायें: श्री ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील, श्री ए.के. गुप्ता अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, कॉनकोर से एम.ओ.यू. आपस मे बदलते हुए। एकदम दायें श्री अनुराग माथुर, अधिशाषी निदेशक (एम.आई.एस. एवं सी.एस.आर)