सामाजिक निगमित दायित्व, राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड (रील) की गतिविधियों का एक अभिन्न अंग है और कम्पनी के उदेश्यों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कम्पनी सामाजिक निगमित दायित्व Corporate Social Responsibility (CSR) गतिविधियों को अपने आस-पास के क्षेत्रों के लिए निष्पादित करती है, जिनके अन्तर्गत आज दिनाकं 02.05.2014 को 1.12 किलो वॉट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम सिरसी में लगाया गया।
इस अवसर पर माननीया श्रीमती वीनू गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक रीको व चेयरमैन रील एवं श्री ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेशक रील उपस्थित थें। 1.12 किलो वॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसी पर बिजली चले जाने पर भी पंखें व अन्य जरूरी उपकरण काम करतें रहेगें। जिससे बढती गर्मी में वहां कार्यरत स्टाफ के साथ ही मरीजों को राहत मिलेगी। माननीया श्रीमती वीनू गुप्ता ने रील द्वारा CSR के तहत किए गए कार्यों की सराहना की व साथ ही श्री ए.के. जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील व टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर उपस्थित PHC के डॉक्टर्स, कर्मचारियों व ग्रामीण जनता ने रील द्वारा CSR के तहत लगाए गए 1.12 किलो वॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए रील की प्रशंसा की साथ ही रील प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
रील के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के. जैन ने यह बताया कि कम्पनी अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति वचनबद्ध है और आगे भी समय-समय CSR के तहत इस तरह की गतिवियां जारी रखेगी, जिससे आस पास के ईलाकों को सौर ऊर्जा के महत्व व उसके उपयोग के बारे में जागरूक किया जा सके। साथ ही श्री जैन ने कहा की समाज एवं हितधारको के प्रति कम्पनी के दायित्व, कम्पनी के विजन को पूरा करने में समाज से प्राप्त मानव संसाधन, सामग्री एवं सेवाओं के बदले, सामाजिक निगमित दायित्व पूरा करते हुए, समाज के उत्थान में किये गये कार्यो के बदले, मिली खुशी को व्यक्त नहीं किया जा सकता।