‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम की शुरुआत IDEAS @75, ACHIEVEMENT @75 विषयवस्तु आधारित गतिविधि में आज कम्पनी परिसर के साथ-साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, सिरसी, जयपुर में पौधरोपण कार्यक्रम के साथ की गयी। इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी संदेश को पढ़कर जन भागीदारी हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत कम्पनी के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा की गयी।
इस कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में आज “ई-इनवेंट्री प्रबंधन मॉड्यूल” का कार्यान्वयन कर संचालन हेतु जारी किया गया। इस मॉड्यूल को आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को देखते हुये कम्पनी के सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग द्वारा विकसित किया गया है। “ई-इनवेंट्री प्रबंधन मॉड्यूल” का उद्घाटन महाप्रबंधक (अक्षय ऊर्जा) श्री एमबी माथुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर अति. महाप्रबंधक (का.एवं औ.सं.) श्री संजीव कुमार एवं अति. महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्यौगिकी), डॉ. पी.एन. शर्मा एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शृंखला में कम्पनी द्वारा सोलर पावर प्लांट/ईवी चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने के परिणाम/पर्यावरणीय लाभों को दर्शाते हुये ई-ब्रोशर तैयार कर और देश भर में रील के कार्यालयों के माध्यम से सभी संबद्ध स्थानों पर प्रसारित किया गया ताकि वर्तमान में कम्पनी द्वारा प्रदत्त उत्पाद एवं सेवाओं के संबंध में जानकारी एवं प्रोत्साहन दिया जा सकें। इस क्रम में आज डवलपमेंट, सस्टेनेबिलिटी, आइडिया ऑफ इंडिया एण्ड एनवायरमेंट विषयवस्तु पर कम्पनी परिसर के निकट सिरसी रोड पर प्रदूषण जाँच शिविर भी लगाया गया जिसमे पहले 75 वाहनों को प्रदूषण जाँच पर 50% छूट के साथ वाहनों की जाँच की गयी।
इस अवसर पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा ने बताया कि कम्पनी द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का आयोजन पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है जिसमे सभी कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुये सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुये सभी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।