राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
एम्प्लायर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड 2022 पुरस्कार वितरण समारोह में 13वीं बार राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, (रील) जयपुर को “बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड 2022” से सम्मानित किया गया। रील को यह पुरस्कार “सूचना प्रौद्योगिकी में नवाचार में उत्कृष्ट योगदान” के लिए होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित समारोह में माननीय राज्यपाल, श्री कलराज मिश्र ने माननीय उद्योग, राज्य उद्यम एवं देवस्थान मंत्री, राजस्थान श्रीमति शकुंतला रावत की गरिमामयी उपस्थिति में रील के प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा एवं अधिकारियों और कर्मचारियो को प्रदान किया।
कम्पनी का सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग अपने विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में स्थापित उत्पादों के लिए सॉफ्टवेयर एवं सप्पोर्ट सर्विसेज के माध्यम से पारदर्शिता से काम कर रही है ताकि ग्राहकों को संतुष्टि मिले। इस अवसर पर श्री राकेश चोपड़ा ने बताया कि कम्पनी सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए CMS (चार्जिंग मैनेजमेंट सिस्टम), क्लाउड पर मिल्कनेट, NATRAX के लिए PGMS (ग्राउंड मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित करना), IoT आधारित सोलर पंप सिस्टम एवं ड्रोन और GIS लैब आदि परियोजनाओं में नवाचारपूर्ण कार्य कर रही है।
प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा ने भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के समर्थन एवं मार्गदर्शन का आभार व्यक्त किया। साथ ही इस पुरस्कार व सम्मान के लिए रील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।