राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2021 के अवसर पर रील परिसर में इस वर्ष महिला दिवस मनाने के लिए निर्धारित थीम "महिला नेतृत्व: COVID-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना" (Women in leadership: Achieving an equal future in a COVID-19 world)" पर एक चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चोपड़ा ने सभी महिला कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी। चर्चा के आयोजन में डॉ. कुसुम शर्मा, प्रोफेसर (हिन्दी), मनीपाल विश्वविद्यालय, जयपुर (राजस्थान) द्वारा कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रभावी व्याख्यान दिया एवं महिला हितों की बात का समर्थन करते हुये उनके साथ समानता का व्यवहार करने की आवश्यकता को संबल प्रदान करने पर ज़ोर दिया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चोपड़ा द्वारा विश्व भर में महिलाओं के सशक्तिकरण, सम्मान देने, सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में महिलाओं द्वारा प्राप्त की गयी उपलब्धियों और लिंग समानता पर बल देने के लिए सरकार तथा समाज के साझा प्रयासों को सराहा। उन्होने बताया कि आज के युग में प्रत्येक महिला को शिक्षित होना चाहिये और गरीब एवं निस्सहाय परिवार की कम से कम एक लड़की को शिक्षित करने एवं उसको संबल देना चाहिये, जो कि देश एवं समाज को विकास की गति में सार्थक होगा। प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चोपड़ा ने इस अवसर पर यह भी बताया कि उपक्रम में सभी महिला कर्मचारियों के साथ अपने पेशेवर हितों के साथ निजी जीवन के हितों का पूरा ख्याल रखा जाता है ताकि महिलाओं के सर्वांगीण विकास को बल दिया जा सकें। भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय, भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “महिला स्वास्थ्य- स्त्री रोग कैंसर: आपको क्या जानना चाहिए” (Women’s Health – Gynecological Cancers: what you need to know) विषय की थीम पर एक वेबिनार आयोजित की, जिसमे रील की महिला कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। इस विषय पर स्त्री रोग विशेज्ञ द्वारा रील की महिला कर्मचारियों को स्त्री रोग के बारे में जानकारी दी गई और उन्हे बताया कि कैंसर से किस तरह निजात पाया जा सकता है और उन्हें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। इस चर्चा सत्र में कम्पनी की 22 महिला कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी महिला प्रतिभागियों ने प्रबंधन एवं आमंत्रित अतिथि संकाय को धन्यवाद ज्ञापित किया।
चर्चा के आयोजन में डॉ. कुसुम शर्मा, प्रोफेसर (हिन्दी), मनीपाल विश्वविद्यालय, जयपुर (राजस्थान) द्वारा कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रभावी व्याख्यान दिया एवं महिला हितों की बात का समर्थन करते हुये उनके साथ समानता का व्यवहार करने की आवश्यकता को संबल प्रदान करने पर ज़ोर दिया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चोपड़ा द्वारा विश्व भर में महिलाओं के सशक्तिकरण, सम्मान देने, सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में महिलाओं द्वारा प्राप्त की गयी उपलब्धियों और लिंग समानता पर बल देने के लिए सरकार तथा समाज के साझा प्रयासों को सराहा। उन्होने बताया कि आज के युग में प्रत्येक महिला को शिक्षित होना चाहिये और गरीब एवं निस्सहाय परिवार की कम से कम एक लड़की को शिक्षित करने एवं उसको संबल देना चाहिये, जो कि देश एवं समाज को विकास की गति में सार्थक होगा। प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चोपड़ा ने इस अवसर पर यह भी बताया कि उपक्रम में सभी महिला कर्मचारियों के साथ अपने पेशेवर हितों के साथ निजी जीवन के हितों का पूरा ख्याल रखा जाता है ताकि महिलाओं के सर्वांगीण विकास को बल दिया जा सकें।
भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय, भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “महिला स्वास्थ्य- स्त्री रोग कैंसर: आपको क्या जानना चाहिए” (Women’s Health – Gynecological Cancers: what you need to know) विषय की थीम पर एक वेबिनार आयोजित की, जिसमे रील की महिला कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। इस विषय पर स्त्री रोग विशेज्ञ द्वारा रील की महिला कर्मचारियों को स्त्री रोग के बारे में जानकारी दी गई और उन्हे बताया कि कैंसर से किस तरह निजात पाया जा सकता है और उन्हें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।