v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देशों के तहत आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 21 जून 2021 को सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा विकसित Common Yoga Protocol (CYP) के माध्यम से कोरोना महामारी के समय में सामाजिक दूरी एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार के नियमों की पालना सुनिश्चित करते हुये अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कम्पनी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों हेतु वर्चुअल माध्यम से प्रातः 07:00 से 7:45 तक यौगिक क्रियाएँ की गयी एवं योग प्रशिक्षक द्वारा प्रातः 11:00 बजे से 11:30 बजे तक एक वर्चुअल माध्यम से एक व्याख्यान सत्र आयोजित किया गया। जिसमे योग प्रशिक्षक द्वारा योगिक क्रियाओं के साथ साथ योग का जीवन में महत्व पर संवाद किया।
इसके अतिरिक्त, आयुष मंत्रालय द्वारा सभी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी है जिसमें भाग लेने के लिए सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया गया है तथा इसी क्रम में उपक्रम में कर्मचारियों के लिए निबंध एवं नारा प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा ने बताया कि योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होने सभी कर्मचारियों को योग के लाभ बताने के साथ उनसे नियमित तौर पर, परिवार के साथ योगा करने को कहा जिससे कि योगा की सकारात्मक ऊर्जा का सर्वदिशा में प्रसार हो सके।