v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, खेल विभाग, भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देशों के तहत कम्पनी में “आजादी का अमृत महोत्सव” अभियान के तहत India@75 समारोह की शृंखला में “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” कार्यक्रम के आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान अभियान 13 अगस्त 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” अभियान में “फिटनस की डोज़, आधा घंटा रोज” के तहत प्रतिदिन न्यूनतम 30 मिनट स्वयं की फिटनेस के लिए देना है। इस अभियान के तहत जन भागीदारी को प्रोत्साहन देने के लिए कार्यक्रम की विषयवस्तु “जन भागीदारी से जन आंदोलन तक” निर्धारित की गयी है। इसके लिए सभी कर्मचारीगण कोविड-19 के दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हुये यथासंभव वर्चुअल माध्यम से कार्यकम में भाग लेंगे।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा ने बताया कि कोरोना के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए सभी प्रतिभागियों को अपनी सुविधा के हिसाब से कहीं भी और किसी भी समय दौड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कर्मचारीगण अपनी दौड़ को अपनी सुविधा अनुरूप कई दिनों में बांट सकते हैं, साथ ही जीपीएस की मदद से दौड़ कर तय की हुई दूरी को नाप (आंकलन) करेंगे जिसकी समेकित रिपोर्ट युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, खेल विभाग, भारत सरकार को प्रेषित की जावेगी।
प्रबन्ध निदेशक महोदय ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बनाने की दृष्टि से शुरू किया गया था। आंदोलन का मिशन, व्यवहार में बदलाव लाना और अधिक शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली की ओर बढ़ना, फिट इंडिया फिटनेस को आसान रूप में बढ़ावा देना, केंद्रित अभियानों के माध्यम से विभिन्न शारीरिक गतिविधियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए फिटनेस को बढ़ावा देना, स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देना, भारत के नागरिकों के लिए जानकारी साझा करने, जागरूकता बढ़ाने और व्यक्तिगत फिटनेस कहानियों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक मंच तैयार करना है। इस कार्यक्रम के व्यापक प्रसार प्रचार को ध्यान में रखते हुये कम्पनी परिसर में बैनर पोस्टर्स का प्रदर्शन किया गया है, साथ ही सोशियल मीडिया पर भी प्रसारित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारीगण प्रेरित हो सकें।
*******