v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत सितंबर 2021 से जनवरी 2022 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों/गतिविधियों की कार्य योजना के तहत कम्पनी में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों/गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत में, प्रबंध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17.09.2021 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कम्पनी द्वारा एक फ़्रीडम रन का आयोजन किया गया, जिसमे कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के दौरान कम्पनी में प्रौद्योगिकी प्रदर्शन, वर्चुअल प्रदर्शिनी, नए उत्पादों का प्रक्षेपण, नुक्कड़ नाटक एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कम्पनी परिसर में विधिवत पूजा आयोजित की गई और प्रबंध निदेशक ने सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनो को विश्वकर्मा जयंती की शुभकमनाएं दीं। इस अवसर उन्होने बताया कि कम्पनी ने अपनी उत्पादन लाइन में एक नए उत्पाद Stirrer को भी शामिल किया जो दूध को संपूर्णता से मिलाने का कार्य करता है, जिससे कम्पनी के प्रचलित उत्पाद इलेक्ट्रोनिक मिल्क एनलाइजर की दक्षता बढ़ेगी। उन्होने यह भी बताया कि कम्पनी के पास अच्छे कार्यादेश हैं और उन्होने सभी कर्मचारियों से यह आव्हान किया कि, वे जिस प्रतिबद्धता के साथ कम्पनी के विकास में अपना योगदान देकर निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने में अपना योगदान दे रहे हैं, उसी प्रतिबद्धता के साथ इस वर्ष भी कम्पनी के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव एक गहन, देशव्यापी अभियान है जो नागरिकों की भागीदारी पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसे 'जनांदोलन' में परिवर्तित किया जाएगा, जहां स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे बदलाव, महत्वपूर्ण राष्ट्रीय लाभ में शामिल होंगे। आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है जो प्रगतिशील भारत के 75 साल मनाने और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
*******