राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
गृह एवं सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत कम्पनी परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती 31 अक्टूबर के अवसर पर हमारे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने और मजबूती देने की दृष्टि से आज का दिन स्मरणोंस्वरूप “राष्ट्रीय एकता दिवस” (National Unity Day) के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा द्वारा सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलायी गयी। प्रबंध निदेशक महोदय ने सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुये बताया कि राष्ट्रीय एकता एक ऐसी ताकत है जो समाज को और देश को जोड़े रखती है और उन्हें ताकतवर बनाती है। एकता का मतलब है एक साथ मिलकर रहना, काम करना और एक दूसरे को समझना तथा सहयोग करना। इसकी शुरुआत एक परिवार से होती है जो परिवार के हर सदस्य को एक साथ जोड़ कर रखती है। आज के समय में हर युवा को एक होकर देश को एकता के बंधन में बांधना होगा इसलिए सबसे पहले परिवार में एकता जगाना होगा।
प्रबंध निदेशक महोदय ने सभी कर्मचारियों से आव्हान किया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की एकता एवं अखंडता के लिए सभी को प्रतिदिन अपना योगदान देना चाहिए। साथ ही इस भावना को कम्पनी के आंतरिक वातावरण में शामिल करते हुये प्रगति के प्रयास सुनिश्चित करने चाहिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता के संदेश के व्यापक प्रसार-प्रचार के उद्देश्य से कम्पनी में नियोजित सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया।
इस क्रम में राष्ट्रीय एकता विषय पर एक चर्चा सत्र का आयोजन भी किया गया जिसमे कम्पनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया एवं राष्ट्रीय एकता पर अपने विचार व्यक्त किए गए।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी प्रकार के कार्यक्रम वर्तमान समय में कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुये आयोजित किए गए।
p
*******