v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) जयपुर में केंद्रीय सतर्कता आयोग की पहल पर “Independent India @75: Self Reliance with Integrity; स्वतंत्र भारत @75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” विषय पर आधारित सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2021 तक मनाया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत रील के प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा के द्वारा कर्मचारियो को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाने के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य सर्तकता अधिकारी (रील, आईएल,एचएसएल व एसएसएल) डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा देश के गणमान्य व्यक्तियों जैसे माननीय राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्य सर्तकता आयुक्त के संदेशों को समस्त कर्मचारियो के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 की अनुपालना में दिनांक 28.10.2021 को उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीनावाला, जयपुर (राजस्थान) में मुख्य सर्तकता अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 और सीवीसी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल ने प्रधानाचार्य, विद्यालय के साथ सभी छात्र–छात्राओं को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई तथा इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को उपक्रम के हितधारकों के लिए एक ऑनलाइन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे 30 से अधिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा ने सभी हितधारकों को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करने, सतर्क रहने, संगठन के उत्थान हेतु सामूहिक प्रयास करने और राष्ट्र के विकास की दिशा में काम करने के लिए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाकर की। इस अवसर पर मुख्य सर्तकता अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में समाज और राष्ट्र के विकास में सत्यनिष्ठा की भूमिका एवं महत्व को बताया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान दिनांक 31.10.2021 को मुख्य सर्तकता अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा लाइव ऑल-इंडिया रेडियो के माध्यम से आमजन को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 और सीवीसी के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कंपनी कर्मचारियों हेतु “Independent India @75: Self Reliance with Integrity; स्वतंत्र भारत @75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” विषय पर निबन्ध एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे कर्मचारियों ने उत्त्साहपूर्वक भाग लिया व सतर्कता जागरूकता सप्ताह को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया। इस दौरान कंपनी ने अपने रिजनल कर्मचारियों के माध्यम से पूरे भारत वर्ष के ग्रामीण क्षेत्रों मे सतर्कता जागरूकता तथा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के लिए विभिन ग्राम-सभाओ का आयोजन किया |
दिनांक 1 नवम्बर 2021 को समापन समारोह कार्यक्रम में श्री राकेश चौपड़ा, प्रबन्ध निदेशक, रील तथा मुख्य सर्तकता अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल ने कम्पनी के समस्त कर्मचारियों और हितधारकों से आव्हान किया कि हम किस तरह ईमानदारी को अपनी जीवन शैली का अहम हिस्सा बनाते हुये अपने परिवार, व्यावसायिक संस्थान, राज्य तथा देश को आगे बढ़ाने में सक्रिय भागीदार हो सकते हैं। भ्रष्टाचार उन्मूलन के अभियान में सभी से सहयोग की अपेक्षा की, ताकि सरकार द्वारा शुरू किये गए जनहित के कार्य निर्बाध रूप से समय पर पूर्ण हो सकें एवं उनका वास्तविक लाभ सभी को मिल सके। सभी सहयोगियों को इस जनांदोलन में सहभागिता के लिए शुभकामना दी। भारी उध्योग मंत्रालय, नयी दिल्ली द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सर्तकता अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा इस विषय पर किये गए प्रयासों को अवगत कराया |
*******