v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, माननीय मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार ने शिप्रा पथ, मानसरोवर स्थित रील हाउस परिसर का उद्घाटन श्री जीतेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव, भारी उद्योग मंत्रालय, श्री राकेश चौपड़ा प्रबंध निदेशक रील व अन्य गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया। कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा ने माननीय केन्द्रीय मंत्री महोदय, गणमान्य अतिथियों व अधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा ने बताया कि रील हाउस परिसर में सूचना प्रौद्यौगिकी शिक्षण, प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित किया गया है।
रील की प्रगति का संज्ञान लेते हुए डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी ने विश्वास व्यक्त किया कि रील शीघ्र ही सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता व ई. वी. चार्जिंग सिस्टम में राष्ट्र स्तरीय प्रगति हासिल करेगी। दूध में मिलावट की समस्या को गंभीरता से लेते हुए रील द्वारा EMAT विकसित करने के सफल प्रयास पर प्रसन्नता जाहिर की एवं रील के डेयरी क्षेत्र सम्बन्धित सभी उप्तादों से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास, नारी सशक्तिकरण व रोजगार मे योगदान की सराहना की। उन्होने रील को अपने कार्यक्षेत्र में विस्तार के लिए आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर श्री राकेश चौपड़ा, प्रबन्ध निदेशक, रील ने बताया कि कम्पनी राष्ट्रीय मिशन एवं मेक इन इण्डिया विजन पर अपने उत्पादों से राष्ट्र की प्रगति में सतत् रूप से अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। साथ ही कहा कि कम्पनी विभिन्न क्षेत्रों में संचालित गतिविधियों व कम्पनी को प्राप्त विभिन्न कार्यादेशों को भारत सरकार, राज्य सरकार व अन्य संस्थानो के सहयोग व कर्मचारियों के कठिन परिश्रम, निष्ठा व टीम भावना से पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
*******