राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय भारत सरकार ‘क’ क्षेत्र में नराकास की श्रेणी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) जयपुर को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार दिनांक 27 नवम्बर 2021 को उत्तर क्षेत्र-1 एवं उत्तर क्षेत्र-2 के ‘एक दिवसीय क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह’ के आयोजन के दौरान कानपुर में माननीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री अजय कुमार मिश्रा द्वारा नराकास (उपक्रम) जयपुर के अध्यक्ष के रूप में श्री राकेश चौपड़ा, प्रबंध निदेशक, राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, जयपुर को प्रदान किया गया। इस अवसर पर माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानन्द राय, सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अंशुली आर्या एवं संयुक्त सचिव (राजभाषा) डॉ. मीनाक्षी जौली संयुक्त सचिव (राजभाषा) उपस्थित रहे।
अध्यक्ष नराकास (उपक्रम) जयपुर श्री राकेश चौपड़ा ने बताया कि नराकास (उपक्रम) जयपुर की अध्यक्षता के दायित्वों का निवहन वर्तमान में उपक्रम “राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, जयपुर” द्वारा किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) जयपुर को वर्ष 2019-20 हेतु “क” क्षेत्र में नराकास की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने हेतु नराकास (उपक्रम) जयपुर के सभी सदस्य उपक्रमों के साथ साझा प्रयासों का परिणाम है। इस पुरस्कार के लिए उन्होने सभी सदस्य उपक्रमों को हार्दिक बधाई दी और आशा व्यक्त करते हुये बताया कि आगामी समय में इस तरह के साझा प्रयासों से हम राजभाषा हिन्दी के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए कार्य करते रहेंगे।
*******