राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रील), जयपुर में भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का आयोजन 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक किया जा रहा है। इस अवसर पर पूरे देश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कम्पनी में निर्धारित कार्य योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत आज की शुरुआत ACTIONS @75 Swachh Bharat विषयवस्तु आधारित गतिविधि में आज कम्पनी में प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा सभी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। स्वच्छता शपथ का आयोजन कोरोना महामारी के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुये वर्चुअल माध्यम से सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर आज कम्पनी परिसर के निकट स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, मीनावाला, जयपुर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, सिरसी, जयपुर में 75 नग हैंड सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया। इस क्रम में विषयवस्तु के आधार पर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, मीनावाला, जयपुर के छात्र-छात्राओं के लिए “नए भारत के निर्माण में स्वच्छ भारत अभियान की सार्थक भूमिका” विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 30 छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया।
कार्यक्रम की शृंखला में आज कम्पनी के हितधारकों/वेंडरों और आपूर्तिकर्ताओं के लिए ई-वेस्ट प्रबंधन पर जागरूकता हेतु एक विशेषज्ञ वार्ता सत्र का आयोजन किया गया। इस वार्ता सत्र में राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, नई दिल्ली से आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा ई-वेस्ट प्रबंधन पर सभी को जागरूक करते हुये इसकी प्रक्रिया एवं संबन्धित नियमों पर जानकारी दी गयी। इस क्रम में आज कम्पनी कर्मचारियों द्वारा पुराने कपड़ों को एकत्रित करके इंद्रा कुष्ठ आश्रम, झोटवाड़ा, जयपुर के लोगों को वितरित किया गया।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के आयोजन के इस अवसर पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा ने कम्पनी के सभी कर्मचारियों से आव्हान किया कि सभी प्रकार की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लें और जनभागीदारी बढ़ाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करें।
*******