राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रील), जयपुर में भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का आयोजन 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक किया जा रहा है। इस अवसर पर पूरे देश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कम्पनी में निर्धारित कार्य योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत आज की शुरुआत RESOLVE@75 Sector Specific aspirations, Youth Involvement विषयवस्तु के आधार पर विभिन्न अभियांत्रिकी महाविधालयों/तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं से रचनात्मक/तकनीकी विचार साझा करने के लिए वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भूषण औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर, राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर एवं नारायणा प्राइवेट आईटीआई, जयपुर के छात्र-छात्राओं से रचनात्मक/तकनीकी विचार आमंत्रित किए गए थे। जिसमे लगभग 95 लोगों ने भाग लिया। प्राप्त श्रेष्ठतम नवाचार विचारों को चयनित कर गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम की शृंखला में आज कम्पनी से जुड़े हुये विक्रेताओं के लिए एमएसएमई योजनाओं से संबन्धित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमे सभी विक्रेताओं के लिए एमएसएमई योजनाओं से संबन्धित जानकारियाँ प्रदान की गयी। जिसे सभी लोगो द्वारा सराहा गया। इस क्रम में रील के साथ व्यापार के लिए नए स्टार्ट-अप/एमएसएमई को शामिल करने के उद्देश्य से नए विक्रेताओं का पंजीकरण किया गया।
इस अवसर पर Resolve@75 विषयवस्तु पर आधारित “उभरता भारत, गांधी जी की शिक्षा” पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसमे कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा मंचन कर गाँधी जी के विचारों पर एक संदेश देकर सभी को प्रेरित किया।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के आयोजन के इस अवसर पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा ने कम्पनी के सभी कर्मचारियों से आव्हान किया कि सभी प्रकार की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लें और pजनभागीदारी बढ़ाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करें।
*******