v
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश में दिनांक 14.06.2022 को “विश्व रक्तदाता दिवस” के आयोजन के आव्हान को देखते हुये आज उपक्रम राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, जयपुर के मुख्यालय परिसर में "विश्व रक्तदाता दिवस" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा द्वारा कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुये सभी को शपथ दिलाई। साथ ही रक्तदान की महत्वता के बारे में बताते हुये इससे होने वाले सामाजिक एकजुटता तथा स्वास्थ्य संबन्धित लाभों और रक्तदान करने में किसी भी प्रकार के संकोच नहीं करने के बारे में बताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब, बापू नगर एवं स्वास्थ्य कल्याण केंद्र, जयपुर के पदाधिकारीगण एवं उपक्रम के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में उपक्रम के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुये कुल 46 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस आयोजन को सफल बनाया।
प्रबंध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा ने बताया कि "विश्व रक्तदाता दिवस" का आयोजन रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने के उनके कार्य के लिए धन्यवाद देने के लिए, नियमित रूप से गैर-पारिश्रमिक वाले स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, सामुदायिक एकजुटता बढ़ाने में रक्तदान के मूल्यों को पहचाननें, बढ़ावा देने और सामाजिक एकता हेतु आदि को देखते हुये किया जाता है। इस वर्ष के विश्व रक्तदाता दिवस के लिए अभियान के नारे "रक्तदान एकजुटता का कार्य है, प्रयासों में शामिल हों और जीवन बचाएं" को हम मिलकर सफल बनाए। उन्होने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी कर्मचारियों को शुभकामनाए दी। साथ ही कार्यक्रम के आयोजन हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार को उनके द्वारा दिये गए मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।